Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: रेलवे ने बढ़ाया मोबाइल एप से बुकिंग का दायरा, अब 20 किमी के दायरे में बना सकेंगे जनरल टिकट

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 01:13 PM (IST)

    Railway News रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है और मोबाइल एप से जनरल टिकट बुकिंग का दायरा बढ़ा दिया है। अब रेल यात्री पांच की बजाय 50 किलोमीटर दायरा में जनरल टिकट मोबाइल एप के ले सकेंगे।

    Hero Image
    रेलवे ने माेबाइल एप से जनरल टिकट लेने का दायरा बढ़ा दिया है। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, अंबाला। Rail Ticket Booking: रेलवे ने सामान्‍य श्रेणी में यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। अब रेलवे ने 'यूटीएस आन मोबाइल एप' से जनरल टिकट लेने का दायरा बढ़ा दिया है। अब यात्री माेबाइल एप से 20 किलोमीटर के दायरे में जनरल टिकट खरीद सकेंगे। पहले यह सुविधा पांच किमी के दायरे तक सीमित थी। इससे दैनिक यात्रियों को विशेष राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे यात्रियों को होगी काफी सहूलियत 

    रेलवे ने यह कदम टिकट बुकिंग को कैशलेस करने के उद्देश्‍य से उठाया है। पहले सीमित दायरे के कारण यात्री इस योजना का पूरी तरह से फायदा नहीं ले पा रहे थे। यह व्यवस्था रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट केंद्रों पर भीड़ कम करने के मकसद से रेलवे द्वारा शुरू की गई थी।

    इस सुविधा के तहत रेलवे ने अंबाला छावनी स्टेशन पर छह टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाई थी। चार मशीन अनारक्षित टिकट केंद्र पर और दो मशीन स्टेशन के मुख्य गेट पर लगाई गई थी। इसमें चार मशीन कोरोना काल के दौरान खराब हो गई और दो अन्य लगभग एक महीना पहले। इसलिए अनारक्षित टिकट केंद्र के पास लगी चारों मशीन हटा दी गई हैं। वहीं मुख्य द्वार पर लगी दो मशीनें बंद पड़ी हुई हैं।

    रोजाना बिकती हैं 10 से 12 लाख की टिकटें

    अंबाला छावनी स्थित अनारक्षित टिकट केंद्र की बात करें तो यहां से रोजाना लगभग 20 हजार से अधिक यात्री ट्रेनों के माध्यम से सफर करते हैं। यात्रियों को जनरल टिकट उपलब्ध करवाने के लिए आठ काउंटर बनाए गए हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ चार काउंटर पर ही टिकटें बनाई जा रही हैं। रेलवे को प्राप्त होने वाले रोजाना का राजस्व भी 10 से 12 लाख रुपये के बीच है जोकि त्योहारी सीजन में 20 लाख के पार हो जाता है।

    ऐसे ले सकते हैं एप का फायदा

    गूगल प्ले स्टाेर से यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। लागिन आइडी के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। इस पर चार अंकों का संदेश प्राप्त होगा जोकि पासवर्ड का काम करेगा। एप से टिकट लेते समय यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट व यात्रियों की संख्या के आप्शन आयेंगे। इसका डिजीटल तरीके यानी आनलाइन भुगतान करना होगा।

    -----------------

    '' जो यात्री पहले ही मोबाइल एप से जनरल टिकट बना रहे हैं, उन्हें इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए दोबारा से से एप अपडेट करना होगा। अपडेट होते ही उनके मोबाइल पर 20 किमी दायरे की जानकारी खुद-ब-खुद नजर नजर आने लगेगी। अन्य यात्री गूगल प्ले स्टोर से यूएटीएस आन मोबाइल एप डाउनलोड कर सुविधा हासिल कर सकते हैं।

                                                                                - हरि मोहन, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल।

    comedy show banner
    comedy show banner