फिल्म पद्मावत के विरोध में थियेटर में युवक, तोड़फोड़ व आगजनी की धमकी
राजपूत समुदाय फिल्म पद्मावत को लेकर भड़क उठा है। अंबाला में समुदाय के युवक थियेटर में घुस गए और जमकर नारेबाजी की। ...और पढ़ें

जेएनएन, अंबाला। हरियाणाभर में फिल्म पद्मावत के विरोध को लेकर राजपूत समुदाय एकजुट हो गया है। अंबाला में युवकों ने थियेटर में घुसकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की। वहीं, कैथल कोर्ट में वकीलों ने फ़िल्म पद्मावत का किया विरोध। वकीलों ने कहा कि फिल्म सामाजिक ताने बाने को बिगाड़ देगी। जिन महापुरुषों का हम अनुसरण करते हैं उन पर एेसी फिल्म नहीं बननी चाहिए।
अंबाला में शनिवार को काफी संख्या में राजपूत समुदाय के युवकों ने एकत्रित होकर छावनी के राय मार्केट में नारेबाजी की। इसके बाद ये युवक बिग बाजार स्थित मिनर्वा सिनेमा में पिछले दरवाजे से अंदर घुस गए।
युवकों ने थियेटर के अंदर फिल्म पद्मावत के चलाए जा रहे ट्रेलर को बंद करवाने की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने युवकों को वहां से खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारियों थियेटर संचालकों को चेतावनी दी कि अगर यहां पद्मावत फिल्म चली तो वह यहां तोड़फोड़ करने या आग जैसी घटना को अंजाम देने में परहेज नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ेंः लिफ्ट देकर युवक छात्रा को ले गया खाली पैलेस में, दुष्कर्म के बाद चंडीगढ़ छोड़ा
महिला नेत्री सीमा राणा ने सरकार को खुली चेतावनी दी कि अगर हरियाणा एवं अन्य राज्यो में पद्मावत रिलीज होती है तो यह न केवल राजपूतों बल्कि समस्त हिंदुओं का अपमान है। इस अपमान कि भरपाई कि जिम्मेदारी सरकार की होगी । राजपूत बहुत लंबे समय से शांतिपूर्ण तरीके से बार-बार अपील करते आए हैं अब हम लोग तलवार उठाने के लिए तैयार हैं।
सीमा राणा ने कहा कि देश की प्रभुसत्ता के लिए अपने तख्तों ताज न्यौछावर करने वाले राजपूत मां पद्मावती की सम्मान में अपनी जान की बाजी लगा देंगे । सेंसर बोर्ड में पद्मावत फिल्म की समीक्षा कर रहे इतिहासकारों ने इसे पास नहीं किया। मेवाड़ के राजघराने तक ने फिल्म को पास नहीं किया तो सेंसर बोर्ड इसे कैसे पास कर सकता है । उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की के देश की शांति एवं कानून व्यस्था के मद्देनजर फिल्म बैन की जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।