राजकीय स्कूल की कैंटीन बंद करने के लिए एफिडेविट देने का दबाव
जागरण संवाददाता अंबाला अंबाला कैंट के बीसी बाजार स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला कैंट के बीसी बाजार स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कैंटीन बंद करने का विवाद सामने आया है। कैंटीन संचालक गुरचरण सिंह का कहना है कि उस पर स्कूल द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि एक एफिडेविट बनाकर दिया जाए, जिसमें पूर्व प्रिसिपल व एक अन्य का नाम शामिल करने को कहा जा रहा है।यह भी लिखकर देने को कहा कि उसने कभी कैंटीन ली ही नहीं। इसी पर संचालक ने डायल 112 को काल कर दी, जिसके बाद पुलिस स्कूल में पहुंची।
कैंटीन संचालक गुरचरण सिंह का कहना है कि साल 2009 से उसकी पत्नी यहां पर कैंटीन चल रही है, जबकि अब वह इसे चलाता है। उन्होंने बताया कि उस पर कैंटीन बंद करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए स्कूल की ओर से एक कागज दिया गया है, जिसके आधार पर एफिडेविट देने को कहा जा रहा है। इस में स्कूल में एनीसीसी के बच्चों को रिफ्रेशमेंट चार पांच दिन देने और पूर्व प्रिसिपल का नाम लेने को कहा गया है। साथ ही इस एफिडेविट में यह लिखने को भी कहा जा रहा है कि उसने कभी यह कैंटीन ली ही नहीं। इस बारे में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीसी बाजार की प्रिसिपल शैलजा का कहना है कि स्कूल में कैंटीन ही नहीं चाहिए। उन्होंने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।