निरंकारी माता सुदीक्षा के आगमन की तैयारियां तेज, कल होगा समागम
संत निरंकारी सत्संग भवन में माता सुदीक्षा का संत समागम को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। यह समागम एक मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक चलेगा।
जागरण संवाददाता, अंबाला
अंबाला छावनी के रेसकोर्स रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में माता सुदीक्षा का संत समागम को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। यह समागम एक मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक चलेगा। उम्मीद है कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु अंबाला पहुंचेंगे। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संत निरंकारी मंडल अंबाला की संयोजक मनजीत कौर ने बताया कि अंबाला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ, डिस्पेंसरी, पार्किंग एवं निरंकारी प्रकाशन स्टाल लगाए गए हैं। उन्होंने बताया इस संत समागम में सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के वचनों को सुनने के लिए अंबाला के अतिरिक्त हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।