प्रभु प्रेम पुरम पेयजल लाइन में गंदे पानी की सप्लाई से जूझ रहे लोग
प्रभु प्रेम पुरम कॉलोनी छावनी की पेयजल लाइन में दो दिन से गंदे पानी क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अंबाला : प्रभु प्रेम पुरम कॉलोनी छावनी की पेयजल लाइन में दो दिन से गंदे पानी की सप्लाई जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। पानी की किल्लत को पूरा करने के लिए क्षेत्रवासियों को हैंडपम्प व घरों में लगे ट्यूबवेल का सहारा लेना पड़ रहा। जबकि पीने के पानी की बोतलें दुकानों से मंगवा रहे। गंदे पानी की सप्लाई से घरों में बदबू का आलम रहा है। हालांकि क्षेत्रवासी गंदे पानी की शिकायत जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के समक्ष भी रख चुके। दो दिन से केवल झूठे आश्वासन से कुछ हासिल नहीं हो रहा। जिससे समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। क्षेत्रवासी विजय कुमार, नीरू, कविता, सीमा, अंजलि, अंजू, मंजू का कहना है कि पीने के पानी में गंदगी आना से साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं लीकेज की समस्या है। रसोई व बाथरूम के अंदर पानी चलाते ही बदबू फैल जाती है। दिनभर पानी की इंतजार करने के बावजूद भी साफ पानी नहीं आ रहा। विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा। जिन घरों में हैंडपम्प व ट्यूबवेल का कनेक्शन है वो तो जैसे-तैसे गुजारा कर रहे। मगर अन्य लोगों को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही। विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि वह तुरंत ही समस्या का समाधान करवाएं। जलापूर्ति विभाग के जेई जफर इकबाल का कहना है कि गंदे पानी की सप्लाई के लिए लाइन की जांच करवाई जाएगी। समस्या का तुरंत समाधान करवाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।