Haryana News: अंबाला में रेस्टोरेंट में पुलिस की छापामारी, अवैध रूप से पिलाई जा रही थी शराब
अंबाला के साहा में पुलिस ने मोहन मुर्गे वाला रेस्टोरेंट पर अवैध शराब परोसने के मामले में छापा मारा। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और अन्य सामग्री बरामद की। रेस्टोरेंट संचालक के पास शराब परोसने का लाइसेंस नहीं था जिसके चलते उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

संवाद सहयोगी, साहा (अंबाला)। थाना साहा पुलिस ने क्षेत्र में मोहन मुर्गे वाला रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब पिलाने के मामले में कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने शराब की बोतलें व अन्य सामग्री बरामद की है।
पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहन मुर्गे वाला रेस्टोरेंट पर लोगों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। इसके लिए संचालक के पास न तो परमिट और न ही लाइसेंस है।
पुलिस ने रेस्टोरेंट पर छापामारी की। यहां पर देखा कि काफी संख्या में लोग बैठे हैं और उनको शराब परोसी जा रही है। इस दौरान कुछ ग्राहकों से भी पुलिस ने बातचीत की। जांच में सामने आया है कि रेस्टोरेंट संचालक के पास शराब पिलाने का परमिट व लाइसेंस नहीं है।
एएसआई नवीन ने बताया कि मौके से शराब की बोतलें व अन्य सामान बरामद किया गया है। रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके में बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।