Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana के सभी जिलों की पुलिस High Alert पर, करणी सेना के अध्यक्ष Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या के बाद बढ़ाई सक्रियता

    राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद अब हरियाणा के सभी जिलों की पुलिस भी हरकत में आ गई है। बता दें कि करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के बाद जयुपर उदयपुर जोधपुर कोटा धौलपुर सहित कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के भी कई शहरों में लोग सड़कों पर हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 06 Dec 2023 11:03 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा के सभी जिलों की पुलिस आई हाई अलर्ट पर (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के बाद हरियाणा पुलिस (Haryana Police) हरकत में आ गई है।

    सीआईडी चीफ आलोक मित्तल ने सभी जिलों के आला पुलिस अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं। करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के बाद जयुपर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, धौलपुर सहित कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में करणी सेना सक्रिय

    उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में भी कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरे हैं और हरियाणा के कई जिले राजस्थान से सटे हैं। हरियाणा में भी करणी सेना सक्रिय है और इसी को ध्यान में रखते हुए सीआईडी चीफ ने खुफिया इनपुट के आधार पर निर्देश दिए हैं। सबसे अधिक सतर्कता नूंह (मेवात) जिले में करने को कहा गया है।

    रहते सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए

    यहां पूर्व में भी सांप्रदायिक हिंसा हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि करणी सेना के एक जिलाध्यक्ष द्वारा इंटरनेट मीडिया पर भी इस हत्याकांड को लेकर काफी कुछ लिखा जा रहा है। इससे लोगों के उकसने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए समय रहते सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।

    ये भी पढे़ं- पुलिसकर्मियों से दो महिलाओं ने की मारपीट, PO घोषित आरोपित को छुड़ाया; जानें क्या है मामला