Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala: ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में करीब डेढ़ दर्जन नकलची को पुलिस ने किया काबू, इलेक्ट्रानिक डिवाइस से ऐसे कर रहे थे नकल

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 03:00 PM (IST)

    Ambala News सेना की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में करीब डेढ़ दर्जन नकलची पकड़े गए हैं। इन सभी के खिलाफ अंबाला कैंट थाना पुलिस ने सूबेदार अखिलेश्वर की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। सूबेदार ने बताया कि अंबाला कैंट में सेंट्रेलाइज्ड रिक्रूटमेंट ऑफ डिफेंस सिविल एंप्टी फॉर ग्रुप कमांड लेवल की र्ती खड्गा स्टेडियम में थी। इसके बाद सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। आरोपितों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिले।

    Hero Image
    Ambala Crime News: ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में 17 नकलची काबू। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, अंबाला। सेना की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में सत्रह नकलची काबू किए गए हैं। इन सभी के खिलाफ अंबाला कैंट थाना पुलिस ने सूबेदार अखिलेश्वर की शिकायत पर चौब सिंह, संदीप, सचिन कुमार।

    सोनू, मंदीप, साहिल, करण, सांग सिंह, सागर, अंकुर मोर, अमन, मनोज चौहान, निखिल, अमित, रोबिन, अमन के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

    आरोपित मोबाइल और कनेक्टिंग डिवाइस का कर रहे थे उपयोग

    सूबेदार ने बताया कि अंबाला कैंट में सेंट्रेलाइज्ड रिक्रूटमेंट ऑफ डिफेंस सिविल एंप्टी फॉर ग्रुप कमांड लेवल की र्ती खड्गा स्टेडियम में थी। इस दौरान पाया कि आरोपित मोबाइल और कनेक्टिंग डिवाइस से किसी से बात कर प्रश्न पत्र को हल कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Haryana: 'गुलामी की मानसिकता बढ़ाने वाले कानूनों से मिलेगा छुटकारा', संसद में पास हुए तीन क्रिमिनल लॉ बिल पर बोले CM मनोहर

    तलाशी में मिली इलेक्ट्रानिक डिवाइस

    इसके बाद सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई, जबकि आरोपितों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिले। जिससे नकल कर रहे थे।

    पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

    इन सभी इलेक्ट्रानिक डिवाइस कब्जे में लेकर पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Kurukshetra: JP नड्डा ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती कार्यक्रम में लिया हिस्सा, देश के इतिहास और संस्कृति को लेकर कही ये अहम बात