Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन रुकने का इंतजार करते रहे लोग, ग्रीन सिग्नल देने पर स्टेशन अधीक्षक सस्पेंड

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 03:55 PM (IST)

    अंबाला रेल मंडल के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी चूक सामने आई जिसके चलते स्टेशन अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया। इंदौर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन को रोकने के लिए रेड सिग्नल की जगह ग्रीन सिग्नल दे दिया गया। लोको पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन को रोक लिया जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इस मामले में एसएस को चार्जशीट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    ग्रीन सिग्नल देने पर स्टेशन अधीक्षक सस्पेंड। फाइल फोटो

    दीपक बहल, अंबाला। ट्रेन से नीचे उतरने और प्लेटफॉर्म से ट्रेन में सवार होने का यात्री इंतजार कर रहे थे। ट्रेन का रेड सिग्नल करने की जगह ग्रीन सिग्नल कर दिया। आपरेटिंग विभाग की एक बड़ी चूक सामने आई, जिसके चलते स्टेशन अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस चूक से जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन रेल महकमे में इसे बड़ी लापरवाही माना जाता है। एसएस को चार्जशीट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। लोको पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन को रोक लिया। अब विभागीय जांच में स्पष्ट होगा कि यह लापरवाही कैसे हुई।

    यह मामला अंबाला रेल मंडल के सरहिंद रेलवे स्टेशन का है। इसी स्टेशन पर जिस एसएस को 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होना था, उससे दो-तीन दिन पहले चूक हो गई जिसके चलते उसे भी चार्जशीट जारी कर दी है।

    इंदौर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 19325 का सरहिंद रेलवे स्टेशन पर ठहराव है। ट्रेन अंबाला से सरहिंद की ओर रवाना हो चुकी थी और आपरेटिंग विभाग को सरहिंद स्टेशन पर रोकने के लिए रेड सिग्नल करना चाहिए था।

    लोको पायलट ट्रेन को सिग्नल के आधार पर ही चलाता है लेकिन ग्रीन सिग्नल देखकर भी लोको पायलट ने ट्रेन को रोक लिया जबकि सिग्नल की बात करें तो लोको पायलट को इशारा था कि ट्रेन को सीधा आगे ले जाए। जैसे ही विभाग को इसका पता चला तो जानकारी अधिकारियों तक पहुंच गई।

    31 अगस्त को थी सेवानिवृत्ति इसी स्टेशन पर एसएस की 31 अगस्त को सेवानिवृत्ति थी लेकिन ऐसा मामला सामने आ गया जिसके चलते अधिकारियों ने एसएस को चार्जशीट दे दी। सूत्रों का कहना है कि रिलीफ ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होनी थी लेकिन इसी दौरान रेल अधिकारियों की निरीक्षण गाड़ी को इसी स्टेशन से निकलना था।

    प्लेटफार्म नंबर एक से निरीक्षण के लिए निकलना लेकिन उसे अन्य किसी प्लेटफार्म से निकालने की तैयारी कर ली। इसको लेकर एसएस से जवाब तलब किया और लापरवाही मानते हुए चार्जशीट जारी कर दी।

    comedy show banner
    comedy show banner