Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटा पड़ा पासपोर्ट कार्यालय, शिफ्टिग की तैयारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 07:35 PM (IST)

    - 12 साल से अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर चल रहा कार्यालय, खाली करने का भवन मालिक को दिया कंपनी ने नोटिस ...और पढ़ें

    Hero Image
    छोटा पड़ा पासपोर्ट कार्यालय, शिफ्टिग की तैयारी

    - 12 साल से अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर चल रहा कार्यालय, खाली करने का भवन मालिक को दिया कंपनी ने नोटिस

    - रोजाना 500 से ज्यादा बनते हैं पासपोर्ट, पार्किंग तक की नहीं है सुविधा उमेश भार्गव, अंबाला

    12 साल से अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर चल रहा पासपोर्ट कार्यालय अब जल्द ही शिफ्ट होगा। इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। अंबाला के एक दिग्गज नेता के साथ इसको लेकर बातचीत भी लगभग सिरे चढ़ चुकी है। यदि कोई अड़चन नहीं आई तो यह कार्यालय अब वर्तमान जगह से करीब दो किलोमीटर आगे नेशनल हाईवे पर ही शिफ्ट कर दिया जाएगा। दरअसल सरकार ने बजट में इसी साल से ई-पासपोर्ट का भी एलान किया है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश के 20 हजार राजनयिकों को ई-पासपोर्ट जारी किया था। इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद आम नागरिकों को भी यह सुविधा सरकार देने जा रही है। लिहाजा इसी हिसाब से क्षेत्रीय कार्यालयों में भी सुविधाओं का इजाफा करना होगा। अंबाला की बात करें तो अंबाला कार्यालय पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर चल रहा है। इसका संचालन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस यानी टीसीएस कर रही है। लेकिन अंबाला में चल रहा कार्यालय अब छोटा पड़ गया है। लिहाजा कंपनी ने भवन मालिक को खाली करने का अग्रिम नोटिस दे दिया है। कार्यालय शिफ्ट होने से यहां चल रही फोटोस्टेट, टी स्टाल सहित करीब पांच दुकानों का कामकाज भी ठप होना तय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------------------

    45 कर्मचारी करते हैं काम, रोजाना 500 से ज्यादा आते हैं व्यक्ति

    वर्तमान की बात करें तो यहां औसतन प्रदेशभर से 500 से लेकर 600 तक व्यक्ति रोजाना आनलाइन अप्वाइंटमेंट लेकर पहुंचते हैं। इसके अलावा यहां करीब 45 कर्मचारियों का स्टाफ भी है। इतने लोगों के लिए जगह अपर्याप्त है। इतना ही नहीं नेशनल हाईवे पर होने और यहां पर पार्किंग की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण जाम की स्थिति तो बनती ही है साथ ही साथ हादसों का भी भय बना रहता है। इसीलिए ऐसी जगह की तलाश की गई है जहां पर पर्याप्त मात्रा में पार्किंग का स्पेस है और जगह की लोकेशन भी प्राइम है। यहां से शिफ्टिग के बाद अंबाला वासियों को करीब दो किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा।

    ---------------------

    कंपनी ने मेरा भवन खाली करने का अग्रिम नोटिस मुझे दे दिया है। बताया जा रहा है कि किसी नेता की जमीन पर इसे शिफ्ट किया जाएगा क्योंकि वहां पर पार्किंग का स्पेस अधिक है। इससे ज्यादा मुझे जानकारी नहीं है।

    - जैसा कि वर्तमान भवन मालिक ने बताया।