Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: कैंसर पीड़ित यात्री से बदसलूकी, बस से नीचे उतरते हुए दिया धक्का; विरोध करने पर दी धमकी

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 06:13 PM (IST)

    अंबाला में एक सहकारी परिवहन समिति की बस में कैंसर रोगी कालाराम के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। कालाराम ने आरोप लगाया कि कंडक्टर ने गाली-गलौज की और धक्का देकर नीचे गिरा दिया। पीड़ित ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि कंडक्टर ने कैंसर कार्ड दिखाने पर बदतमीजी की और उतरते समय धक्का दिया।

    Hero Image
    कैंसर पीड़ित यात्री से बदसलूकी, दी धमकी। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, अंबाला। सहकारी परिवहन समिति की बस में कैंसर मरीज के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। पीड़ित यात्री कालाराम ने आरोप लगाया है कि बस के कंडक्टर ने न केवल उसके साथ गाली-गलौज की बल्कि धक्का देकर उतरते हुए नीचे गिरा दिया। विरोध करने पर धमकी भी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद पीड़ित ने जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को शिकायत देकर आरोपित कंडक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में डीसी को भी शिकायत देकर आरोपित परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

    शिकायतकर्ता पीड़ित कालाराम निवासी मकान नंबर 1162/2, हीरा नगर ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह कैंसर रोग से पीड़ित है और बुधवार को जगाधरी बस स्टैंड से अंबाला शहर आने के लिए प्राइवेट बस नंबर HR37-D-7971 (हिंद ट्रांसपोर्ट) में सवार हुआ। जब कंडक्टर टिकट के लिए आया तो उसने कैंसर कार्ड प्रस्तुत कर दिया, जिससे वह सरकारी छूट के तहत यात्रा कर सके।

    कालाराम के अनुसार, बस के कंडक्टर ने जैसे ही उसका कार्ड देखा, उसने बदतमीजी शुरू कर दी और उसके साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद जब वह अंबाला शहर में बस से नीचे उतरने लगा तो कंडक्टर ने उसे धक्का दे दिया। उसने जब इसका विरोध किया तो कंडक्टर द्वारा कथित तौर पर लगातार गालियां दी गई।