गोली चली और कार का शीशा... फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर परमीश वर्मा
अंबाला कैंट में पंजाबी फिल्म शेरा की शूटिंग के दौरान मुख्य अभिनेता परमीश वर्मा घायल हो गए। एक कार सीन के दौरान कांच टूटने से उनके चेहरे पर चोटें आईं। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई। परमीश वर्मा ने घटना की जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की।

जागरण संवाददाता, अंबाला। अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र में चल रही पंजाबी फिल्म शेरा की शूटिंग के दौरान लीड एक्टर परमीश वर्मा घायल हो गए। शूटिंग के दौरान वे कार में सवार थे, जबकि बुलेट चलाने के सीन के दौरान कार का शीशा टूटा और कार के भीतर बिखर गया।
इस दौरान परमीश के चेहरे पर कांच के टुकड़े लगे। उनको निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनको उपचार दिया गया। शूटिंग बंद कर टीम रवाना हो गई। इस बारे में परमीश वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल सेना अस्पताल चौक पर एक बंगले में पंजाबी फिल्म शेरा की शूटिंग चल रही थी।
इस दौरान कई सीन फिल्माए गए थे। इस शूटिंग में एक्टर परमीश वर्मा भी शामिल थे। उन्हें एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद वे चंडीगढ़ रवाना हो गए। फिल्म की शूटिंग को बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि कुछ दिनों से अंबाला कैंट में फिल्म की शूटिंग चल रही थी। जिस बंगले में यह शूटिंग थी, उसे एक सेट का रूप दिया गया था, जिसमें एक्टर सहित फिल्म के कई कलाकार मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।