Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: पदक जीतने के बाद हरियाणा पहुंचे सरबजोत, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत; सरपंच ने भेंट की तलवार

    Updated: Fri, 02 Aug 2024 01:54 PM (IST)

    Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक में देश का झंडा गाड़ने के बाद सरबजोत सिंह हरियाणा के धीन गांव पहुंच गए हैं। ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया है। पूरे देश में खुशी की लहर है। ग्राणीणों ने कहा कि सरबजोत ने हरियाणा के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है। हमें सरबजोत पर गर्व है। सरपंच ने सरबजोत को तलवार भेंट की है।

    Hero Image
    Paris Olympics 2024: पदक लेकर गांव पहुंचे सरबजोत, सरपंच ने भेंट की तलवार।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीतने के बाद सरबजोत गांव धीन पहुंचे। ग्रामीणों ने सरबजोत का स्वागत किया। सरबजोत सिंह ने अपने पिता जितेन्द्र सिंह व मां हरदीप कौर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार सुबह से ही आसपास के लोग आकर सरबजोत को बधाई दे रहे हैं। ग्रामीणों व स्वजनों का कहना है कि उनके लिए गर्व की बात है कि एक गांव से निकला शूटिंग खिलाड़ी सरबजोत आज दुनिया में देश व प्रदेश का नाम चमका रहा है।

    क्या बोले सरबजोत सिंह

    इस मौके पर अंबाला के शूटर खिलाड़ियों ने भी सरबजोत से बातचीत भी की। सरबजोत ने इन खिलाड़ियों को एकाग्र होकर अपने लक्ष्य पर फोकस करने की बात कही। अंबाला में ग्राम पंचायत धीन ने सरबजोत का स्वागत किया। सरपंच ने उन्हें तलवार भेंट की।

    यह भी पढ़ें- Sarabjot Singh बनना चाहते थे फुटबॉलर, बन गए निशानेबाज, 13 साल की उम्र में अचानक बदला मन, जानिए पूरी कहानी

    comedy show banner