अंबाला: टांगरी में बहे बच्चों में से एक की मौत, नदी में पानी का बहाव देखने गए थे पांचों दोस्त
अंबाला में टांगरी नदी में पांच दोस्त बह गए जिनमें से चार को बचा लिया गया। दुर्भाग्यवश पटियाला का 13 वर्षीय मनवीर डूब गया। एसडीआरएफ और पुलिस ने चार घंटे बाद शव बरामद किया। मनवीर सातवीं कक्षा में पढ़ता था और अपने पिता का इकलौता बेटा था। यह दुखद घटना भून्नी गांव के पास हुई।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। नदी के पानी को देखने पहुंचे पांच दोस्त शनिवार को टांगरी नदी में बह गए। यह पांचों पटियाला के गांव छोटे अहरु के रहने वाले थे। इनमें से चार को समय रहते ग्रामीणों ने निकाल लिया लेकिन एक का हाथ छूट गया और वह पानी के तेज बहाव में डूब गया।
करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और नग्गल थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान 13 वर्षीय मनवीर के तौर पर हुई। मनवीर सातवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता रिचार्ज की दुकान करते हैं। मनवीर अपने पिता का इकलौता बेटा था।
जानकारी के अनुसार अंबाला के गांव भून्नी से टांगरी नदी निकल रही है। यह गांव पंजाब के गांव से सटा है। यहां शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पंजाब के छोटे अहरु से पांच दोस्त नदी के बहाव को देखने पहुंचे थे। देखते ही देखते वह तेज बहाव में बह गए।
शोर सुनकर भून्नी गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी में रस्सा डालकर चार बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन पांचवां मनवीर का हाथ अपने दोस्तों से छूट गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नाव लेकर बच्चे की तलाश में जुटी रही। चार घंटे बाद मनवीर का शव बरामद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।