Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंभू से अंबाला शहर रेल सेक्शन पर 120 किमी स्पीड का ट्रायल सफल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 03:09 AM (IST)

    शंभू से अंबाला शहर रेल सेक्शन के बीच ट्रेन 120 किमी प्रति घंटा की गति दौड़ेगी। निरीक्षण के दौरान उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने देखा कि यह सेक्शन स्टाफ के रख-रखाव के कारण सुगम और आरामदायक है।

    Hero Image
    शंभू से अंबाला शहर रेल सेक्शन पर 120 किमी स्पीड का ट्रायल सफल

    जागरण संवाददाता, अंबाला : शंभू से अंबाला शहर रेल सेक्शन के बीच ट्रेन 120 किमी प्रति घंटा की गति दौड़ेगी। निरीक्षण के दौरान उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने देखा कि यह सेक्शन स्टाफ के रख-रखाव के कारण सुगम और आरामदायक है। इसके लिए उन्होंने रख-रखाव टीम को नकद पारितोषिक प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने शनिवार सुबह विशेष ट्रेन से लुधियाना-धुरी-राजपुरा-अंबाला कैंट रेलखंड का निरीक्षण किया। उत्तर रेलवे का अंबाला रेल मंडल का क्षेत्र पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा राजस्थान में फैला हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला मंडल द्वारा संरक्षित, सुरक्षित तथा सुनियोजित तरीके से यात्री गाड़ियों एवं मालगाड़ियों को समयबद्धता के साथ संचालित किया जाता है। मंडल के विभिन्न प्रगतिशील रेल परियोजनाओं, विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण, नवीनतम रेल प्रणालियों के क्रियान्वयन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिदुओं पर आवश्यक नीतियों के निर्धारण हेतु महाप्रबंधक ने मुख्यालय के अधिकारियों, मंडल रेल प्रबंधक अंबाला गुरिदर मोहन सिंह एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ उक्त रेलखंड पर विडो ट्रेलिग करते हुए स्टेशनों एवं प्रगतिशील विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की एवं इन समस्त कार्यों को निर्धारित मापदंडों के आधार पर तय समय सीमा पर पूरा करने की अपेक्षा की।

    निरीक्षण की शुरुआत समपार फाटक सी-11 जो कि गिल से किलारायपुर रेलवे स्टेशनों के बीच, अहमदगढ़ स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा स्टाफ क्वार्टरों,स्टेशन यार्ड और रेलवे कालोनी का गहनता से निरीक्षण किया गया और यहां वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद टीम ने मलेरकोटला स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के साथ स्वच्छता एवं अन्य मौलिक सुविधाओं का जाय•ा लिया तथा पार्सल कार्यालय का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने मलेरकोटला- हिम्मताना खंड के बीच पुल संख्या 118 ए के गर्डर के साथ इसकी सुरक्षा संबंधी सभी फिटिग्स और मेंटेनेंस आदि की जांच की। वहीं कर्व नंबर 05, एलडब्लयूआर (लोंग वेल्डेड रेल) का निरीक्षण किया और गैंग नंबर 6 के कर्मचारियों से वार्तालाप कर इस क्षेत्र की स्थिति पर उनका फीडबैक लिया। इसके बाद धुरी रेलवे स्टेशन, छींटावाला- नाभा सेक्शन,पटियाला स्टेशन,कौली स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अंबाला छावनी स्टेशन पर स्टाफ, यूनियन तथा एसोसिएशन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना।