वित्त वर्ष के अंतिम दिन निगम को प्रापर्टी टैक्स के रूप में मिले 99 लाख चालीस हजार
जागरण संवाददाता अंबाला शहर जगाधरी गेट स्थित नगर निगम कार्यालय में वित्त वर्ष के अंतिम दिन स

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: जगाधरी गेट स्थित नगर निगम कार्यालय में वित्त वर्ष के अंतिम दिन सुबह से लेकर रात तक करदाताओं ने कर का भुगतान किया। विभाग की ओर से दी जाने वाली छूट का अंतिम दिन होने के कारण करदाताओं के अधिक संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त काउंटर लगाया गया। विभाग द्वारा नगद और चेक के माध्यम से लगभग कुल 99 लाख 40 हजार रुपये प्राप्त किये।
सुबह करीब 9 बजे से शुरु किए गये कांउटर संख्या 10 और 11 पर करदाताओं की अधिक संख्या को देखते हुए कर शाखा द्वारा कांउटर संख्या 8 को भी भुगतान के लिये खोल दिया गया। बड़े बकायेदारों ने जहां एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज माफी का विकल्प का लाभ लिया वहीं दूसरी ओर मौजूदा वित्त वर्ष के प्रापर्टी टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट के साथ लोगों ने चेक और नगद माध्यम से वीरवार को रात करीब नौ बजे तक कांउटर बंद होने तक 99 लाख 40 हजार रूपये जमा कराये। इनमें 99 लाख 35 हजार के लगभग नगद और करीब 5 लाख रुपये के चैक थे।
वित्त वर्ष के अंतिम दिन तक कर भुगतान में मिलने वाली छूट का लाभ लेने से वंचित रहे करदाताओं को अब पूर्ण भुगतान करना होगा। ---------------------------------------------------------
ये रही वर्ष कर भुगतान की स्थिति
नगर निगम की कर शाखा को अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक कुल 24 करोड़ की कर वसूली का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष बीते वित्त वर्ष में 7 करोड़ 87 लाख 87 हजार रुपये विभाग ने वसूले। शेष 16 करोड 12 लाख 25 हजार थे। एक अप्रैल 2021 से 28 फरवरी 2022 तक 6 करोड़ 68 लाख 71 हजार 204 रुपये विभाग ने करदाताओं से वसूले जबकि एक मार्च से 30 मार्च तक 24 करोड़ का लक्ष्य था एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक 44 लाख 28 हजार 892 रुपये प्राप्त हुए। 29 मार्च को 9 लाख और 30 मार्च को 22 लाख की रिकवरी हुई जबकि 31 मार्च को 99 लाख 40 हजार रूपये विभाग को मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।