Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Robert Vadra-DLF land deal: रॉबर्ट वाड्रा को 'क्लीन चिट' पर CM के OSD बोले- 'कांग्रेस फैला रही अफवाह'

    By AgencyEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 03:50 PM (IST)

    Robert Vadra-DLF land deal शुक्रवार को हरियाणा के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि जमीन घोटाले मामले में रॉबर्ट वाड्रा को अभी तक क्लीन चिट नहीं मिली है। जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। जांच जारी है। जवाहर यादव ने कांग्रस अफवाह फैला रही है।

    Hero Image
    रॉबर्ट वाड्रा को 'क्लीन चिट' पर CM के OSD बोले- 'कांग्रेस फैला रही अफवाह'

    अंबाला, एएनआई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा का नाम इन दिनों सुर्खियों में है। जमीन घोटले का लेकर रॉबर्ट वाड्रा की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है। गुरुवार को हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में बताया है कि पांच साल पहले रॉबर्ट वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी द्वारा डीएलएफ को भूमि हस्तांतरित की गई थी, उसमें कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई है। सरकार ने कहा है कि भूमि हस्तांतरण के दौरान कोई भी नियम नहीं तोड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने क्लीन चिट का दावा किया। कांग्रेस के इस दावे के बीच अब हरियाणा सरकार ने साफ कहा है कि रॉबर्ट बाड्रा को जमीन घोटाले में क्लीन चिट नहीं मिली है। शुक्रवार को हरियाणा के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि जमीन घोटाले मामले में रॉबर्ट वाड्रा को अभी तक क्लीन चिट नहीं मिली है। जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। जांच जारी है।

    अफवाह फैला रही है कांग्रेस

    हरियाणा के ओएसडी जवाहर यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठी अफवाह फैला रही है। अभी इस मामले में जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद हम आपको बताएंगे।

    हाईकोर्ट में सरकार ने कही ये बात

    सरकार ने हाईकोर्ट में बताया कि मानेसर के तहसीलदार ने रिपोर्ट दी है कि स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 3.5 एकड़ भूमि डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को 18 सितंबर 2019 को बेची थी, उसमें किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। यह बात सरकार ने पंजाब हरियाणा कोर्ट में जमा एक घोषणापत्र में कही है। गुरुग्राम के वजीराबाद के तहसीलदार द्वारा पेश रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि विवादित भूमि डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड के नाम पर नहीं है, बल्कि यह अब भी एचएसवीपी/एचएसआईआईडीसी हरियाणा के नाम पर है।

    क्या है मामला

    बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ने पांच साल पहले रियल एस्टेट डेवलपर्स, पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह चड्ढा और अन्य लोगों के खिलाफ भूमि हस्तांतरण मामले में गड़बड़ी को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।