Robert Vadra-DLF land deal: रॉबर्ट वाड्रा को 'क्लीन चिट' पर CM के OSD बोले- 'कांग्रेस फैला रही अफवाह'
Robert Vadra-DLF land deal शुक्रवार को हरियाणा के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि जमीन घोटाले मामले में रॉबर्ट वाड्रा को अभी तक क्लीन चिट नहीं मिली है। जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। जांच जारी है। जवाहर यादव ने कांग्रस अफवाह फैला रही है।

अंबाला, एएनआई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा का नाम इन दिनों सुर्खियों में है। जमीन घोटले का लेकर रॉबर्ट वाड्रा की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है। गुरुवार को हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में बताया है कि पांच साल पहले रॉबर्ट वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी द्वारा डीएलएफ को भूमि हस्तांतरित की गई थी, उसमें कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई है। सरकार ने कहा है कि भूमि हस्तांतरण के दौरान कोई भी नियम नहीं तोड़ा गया है।
सरकार की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने क्लीन चिट का दावा किया। कांग्रेस के इस दावे के बीच अब हरियाणा सरकार ने साफ कहा है कि रॉबर्ट बाड्रा को जमीन घोटाले में क्लीन चिट नहीं मिली है। शुक्रवार को हरियाणा के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि जमीन घोटाले मामले में रॉबर्ट वाड्रा को अभी तक क्लीन चिट नहीं मिली है। जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। जांच जारी है।
Haryana | Robert Vadra hasn't yet got a clean chit in the land scam case. The investigation agency is doing its work. The probe is on. Congress is spreading false rumours. We will let you know about the result after the investigation is concluded: Jawahar Yadav, OSD, Haryana pic.twitter.com/lpUtOt9rif
— ANI (@ANI) April 21, 2023
अफवाह फैला रही है कांग्रेस
हरियाणा के ओएसडी जवाहर यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठी अफवाह फैला रही है। अभी इस मामले में जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद हम आपको बताएंगे।
हाईकोर्ट में सरकार ने कही ये बात
सरकार ने हाईकोर्ट में बताया कि मानेसर के तहसीलदार ने रिपोर्ट दी है कि स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 3.5 एकड़ भूमि डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को 18 सितंबर 2019 को बेची थी, उसमें किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। यह बात सरकार ने पंजाब हरियाणा कोर्ट में जमा एक घोषणापत्र में कही है। गुरुग्राम के वजीराबाद के तहसीलदार द्वारा पेश रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि विवादित भूमि डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड के नाम पर नहीं है, बल्कि यह अब भी एचएसवीपी/एचएसआईआईडीसी हरियाणा के नाम पर है।
क्या है मामला
बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ने पांच साल पहले रियल एस्टेट डेवलपर्स, पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह चड्ढा और अन्य लोगों के खिलाफ भूमि हस्तांतरण मामले में गड़बड़ी को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।