Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: अंबाला में बनेगी NCDC की लैब, पंजाब; हिमाचल समेत इन चार राज्यों के मरीजों को मिलेगा लाभ

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 11:23 AM (IST)

    Haryana News केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की शाखा का अंबाला छावनी के नग्गल में वर्चुअली रूप से शिलान्यास किया। अंबाला में इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज एवं राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा मौजूद भी रहे। करीब चार एकड़ में 14 करोड़ से बनने वाली एनसीडीसी लैब का 4 राज्य के लोगों को लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    Ambala News केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-अंबाला में बनेगी NCDC की लैब। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अंबाला। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की शाखा का अंबाला छावनी के नग्गल में वर्चुअल शिलान्यास किया। अंबाला में इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज एवं राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार एकड़ में 14 करोड़ की लागत से बनेगी एनसीडीसी लैब

    करीब चार एकड़ में 14 करोड़ से बनने वाली एनसीडीसी लैब का लाभ हरियाणा समेत पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ को मिलेगा। डा. मनसुख मांडविया ने कहा कि इससे स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ व मजबूत बनाने का काम किया जा रहा हैं।

    देश में लगभग 350 मेडिकल कॉलेज-अनिल विज

    विज ने कहा कि पहले हर कार्य के लिए लोगों को दिल्ली जाना पड़ता था और पहले केवल एक एम्स ही था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच से आज हर प्रदेश में एम्स बना दिए गए हैं। देश में लगभग 350 मेडिकल कॉलेज बने हैं। इसी प्रकार से एनसीडीसी की लैब केवल दिल्ली में थी। अब देश के कई प्रदेशों में एनसीडीसी लैब का उद्घाटन किया गया।

    यह भी पढ़ें: Super-100 Exam: बच्चों को सुपर बनाने की तैयारी पूरी, आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी ; परीक्षा में इस विषय से पूछे जाएंगे सवाल

    नग्गल गांव में बनेगी एनसीडीसी की शाखा

    अंबाला छावनी के नग्गल गांव में एनसीडीसी की शाखा बनेगी और इसकी जमीन केंद्र सरकार को स्थानांतरित कर दी गई है। शाखा में सभी गंभीर बीमारियों व वायरस के टेस्ट होंगे। जोकि अस्पताल या आम प्रयोगशाला में नहीं हो पाते। उन्होंने बताया कि यहां बीमारियों पर रिसर्च भी होगी। अधिकारियों से बातचीत की गई है और जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।

    चार एकड़ में बन रही शाखा हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए स्थापित की गई है। इसमें गंभीर बीमारियां, नए रोग, वायरस की जांच व आंकड़ों का विशेषण होगा।

    इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा. आरएस पुनिया, डा. जेएस पुनिया, केंद्र सरकार की ओर से क्षेत्रीय निदेशक हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ डा.अमरजीत कौर, सीएमओ डा.कुलदीप सिंह मौजूद रहे। राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।

    ये होंगी सुविधाएं

    करीब 14 करोड़ से यह लैब शाखा बनेगी। इस में ग्राउंड फ्लोर सहित चार फ्लोर होंगे, जिसमें अलग-अलग सुविधाएं होंगी। ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, वेटिंग एरिया रूम, लाबी, कांफ्रेंस हाल, एडमिन आफिस, सिक्योरिटी रूम, आइटी वीडियो रूम, हेड आफ एनसीडीसी रूम एवं अन्य प्रशासनिक कार्यालय होंगे।

    पहली मंजिल पर सैंपल कलेक्शन एवं यूटीलिटी रूम, वेटिंग रूम, ईओसी रूम, ट्रेनिंग रूम, आइडीएसपी, ईपीडीमिलाजी स्टाफ रूम, पैंट्री एवं अन्य रूम होंगे।

    कई राज्यों में लैब का शिलान्यास मंगलवार को एनसीडीसी का उद्घाटन एवं शिलान्यास असम के गुवाहाटी, हिमाचल के कसौली, झारखंड स्थित देवधर, कर्नाटक बेंगलुरू, मध्य प्रदेश के भोपाल, मिजोरम स्थित अजरावल, ओडिशा स्थित भुवनेश्वर, चेन्नई, कोलकाता में कार्यक्रम हुए।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: 50 करोड़ की 12 जल परियोजनाओं को सरकार की मिली मंजूरी, इन छह जिलों को मिलेगा लाभ