कल से होगी सरसों की खरीद, शहजादपुर-साहा बनाएं खरीद केंद्र
15 अप्रैल से 19 तक क्रमवार तरीके से किसानों की सरसों की फसल खरीदी जाएगी। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : राज्य सरकार की ओर से 15 अप्रैल से सरसों की खरीद आरंभ की जा रही है। जिसके लिए जिला अंबाला में अनाज मंडी शहजादपुर तथा साहा दो खरीद केंद्र बनाए गए हैं। जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी राधे श्याम शर्मा ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जिन किसानों ने पंजीकृत करवाया हुआ है। उसके तहत 15 अप्रैल से 19 तक क्रमवार तरीके से किसानों की सरसों की फसल खरीदी जाएगी। संबंधित पंजीकृत किसानों के पास रजिस्टर्ड मोबाइल पर उनकी सरसों की खरीद की संबंधी संदेश भी आएगा, जिसके माध्यम से उन्हें जानकारी मिल सकेगी कि उनकी फसल कब खरीदी जाएगी। उन्होने यह भी बताया कि किसी भी तरह की जानकारी के लिए सचिव मार्केट कमेटी शहजादपुर के मोबाइल नंबर 94168-55102 तथा सचिव मार्केट कमेटी साहा/मुलाना के मोबाइल नंबर -7988058078 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।