Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला के मुरलीधर डीएवी स्कूल ने बंद की ऑनलाइन कक्षाएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Mar 2021 06:30 AM (IST)

    एक ओर कोविड 19 को लेकर जहां कई अभिभावक अपने बचों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं वहीं अंबाला शहर के मुरलीधर डीएवी स्कूल ने कुछ कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास को बंद कर दिया है। ऐसे में अभिभावक भी असमंजस में हैं कि अब वे क्या करें।

    Hero Image
    अंबाला के मुरलीधर डीएवी स्कूल ने बंद की ऑनलाइन कक्षाएं

    जागरण संवाददाता, अंबाला : एक ओर कोविड 19 को लेकर जहां कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं, वहीं अंबाला शहर के मुरलीधर डीएवी स्कूल ने कुछ कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास को बंद कर दिया है। ऐसे में अभिभावक भी असमंजस में हैं कि अब वे क्या करें। दूसरी ओर स्कूल तर्क दे रहा है कि यह विद्यार्थियों के हित में ही किया गया है। एक मार्च से ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों को मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि कोविड को लेकर सरकार ने बेशक स्कूलों को खोल दिया है, लेकिन स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों के लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति और कोविड रिपोर्ट (हेल्थ सर्टिफिकेट) जरूरी किया गया है। बीते दिनों कुछ विद्यार्थी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसके चलते अभिभावकों में असमंजस है। अब मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंड्री स्कूल द्वारा कुछ कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास बंद करने की तैयारी की गई है। एक मार्च से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑफलाइन कक्षाएं लगानी जरूरी हैं। ऐसे में अब अभिभावक यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे बच्चों को स्कूल भेजें या नहीं।

    स्कूल के प्रिसिपल डा. आरआर सूरी ने बताया कि अब विद्यार्थियों की फाइनल परीक्षाएं होनी हैं, जिसके लिए सिलेबस को रिवाइ•ा भी करवाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लासें कुछ कक्षाओं की बंद की गई है।

    उधर, जिला उपशिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने कहा कि ऐसे निर्देश नहीं हैं कि ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी जाएं। ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश हैं। कोई भी विद्यालय अभी ऑनलाइन कक्षाएं बंद नहीं कर सकता है।