लंबे समय बाद मीनाक्षी दहिया को हटाया, सिहाग की वापसी
आखिरकार अंबाला से नगर निगम आयुक्त मीनाक्षी दहिया को हटा दिया गया। अब उनके स्थान पर अब राहुल हुड्डा अंबाला के नए नगर निगम आयुक्त होंगे। वहीं एसडीएम सुभ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: आखिरकार अंबाला से नगर निगम आयुक्त मीनाक्षी दहिया को हटा दिया गया। अब उनके स्थान पर अब राहुल हुड्डा अंबाला के नए नगर निगम आयुक्त होंगे। वहीं, एसडीएम सुभाष सिंह दोबारा से अंबाला छावनी में ही एसडीएम बनकर लौट आए हैं। उन्हें कुछ समय पहले ही अंबाला छावनी से हटाया गया था। इससे पहले उन्होंने लंबे समय अंबाला छावनी और अंबाला शहर में एसडीएम पद पर कार्य किया था। मीनाक्षी दहिया को अब डबवाली में एसडीएम नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर नूहं आरटीए पद पर तैनात राहुल हुड्डा को लगाया गया है।
नगर निगम आयुक्त मीनाक्षी अपने कार्यकाल के दौरान निगम में हुए एक भी घोटाले की जांच नहीं कर पाई। लाखों रुपये वाहनों के रजिस्ट्रेशन और पासिग के लिए निकल जाने के बावजूद वाहनों की पासिग नहीं हो सकी। इस मामले को भी उनके कार्यकाल में दबा दिया गया। जबकि करोड़ों के कूड़े घोटाले की जांच भी अभी तक अधूरी है। हाल ही में मेयर के वार्ड में एक ही गली के दो बार उद्घाटन में घोटाले के मामले की जांच भी वह नहीं कर पाई।
--------------
कई पदों पर रहीं मीनाक्षी
अंबाला में मीनाक्षी दहिया कई पदों पर रही। उन्हें सबसे पहले सीटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। इसके बाद उन्हें जीएम रोडवेज का अतिरिक्त चार्ज भी दे दिया गया। कुछ समय बाद उन्हें सीटी मजिस्ट्रेट से हटाकर जीएम रोडवेज का स्वतंत्र कार्यभार दे दिया गया। इसके बाद उन्हें जीएम के साथ निगम का संयुक्त आयुक्त बना दिया गया। लेकिन संयुक्त आयुक्त के पद पर महज चंद घंटे ही वह रही। इससे हटाकर उन्हें जीएम ही रखा गया। जीएम से हटाकर उन्हें अंबाला शहर एसडीएम बना दिया गया। आखिर में उन्हें सीधे निगम आयुक्त बना दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।