Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: पैसे के लिए 35 साल पुराने दोस्त ने दिया धोखा, अमेरिका भेजने के नाम पर शातिरों के साथ ठगे 27 लाख

    By Deepa BehalEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 02:00 AM (IST)

    35 साल पुराने दोस्त ने शातिरों के साथ मिलकर पीड़ित रमेश कुमार से 27 लाख की रकम ऐंठ ली। रमेश के बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर पैसे लिए गए थे लेकिन उसे नहीं भेजा गया। पुलिस ने रमेश की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रमेश ने बताया कि उसके बेटे को विदेश भेजने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की थी।

    Hero Image
    दोस्त ने शातिरों के साथ मिलकर ऐंठ लिए लाखों रुपये, पुलिस कर रही जांच

    संवाद सहयोगी, मुलाना। अमेरिका भेजने के नाम पर चार शातिरों ने रमेश कुमार से 27.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपितों में रमेश कुमार का वह दोस्त भी शामिल है, जिसने आरोपितों से मुलाकात करवाई।

    पुलिस ने रमेश कुमार निवासी गांव उपलाना की शिकायत पर निर्मल सिंह, सुरजीत कौर निवासी गांव बकाली जिला कुरुक्षेत्र, पुष्पिंद्र कौर निवासी कोर्ट रोड गागोवाल गली मानसा हाल वन राईस , ब्लाक सीसीबी, सेक्टर 99 मोहाली पंजाब, हरपाल सिंह निवासी गांव कलालटी के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है मामला

    रमेश ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे अंकित कुमार को विदेश भेजना चाहता था। उसके दोस्त हरपाल सिंह से बातचीत हुई तो उसने निर्मल सिंह, पुष्पिंद्र कौर आदि के बारे में बताया। हरपाल ने बताया कि यह कई लोगों को विदेश भेज चुके हैं। वह हरपाल की बातों में आ गया और आरोपितों से बातचीत हुई। अंकित का विदेश भेजने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की, लेकिन बातचीत 43 लाख रुपये में तय हो गई।

    यह भी पढ़ें- अफसरों की मनमानी से दो साल से रजिस्ट्री बंद, आरटीआइ से खुलासा ऐसा कोई आदेश नहीं

    आरोपितों ने लिए इस तरह लिए पैसे

    आरोपितों ने पहले तीन लाख रुपये के डॉलर, दो लाख रुपये टिकट और बाइस हजार रुपये एंबैसी फीस के मांगे, जो उसने दे दिए। इसके बाद भी आरोपितों ने अलग-अलग उससे लाखों रुपये ले लिए। बाद में शातिरों ने अंकित की टिकट करवाई और उसे बैंकाक भेज दिया। यहां पर शातिरों ने कहा कि कुछ दिन रुकना होगा, जिसके बाद आगे अमेरिका की फ्लाइट करवाई जाएगी।

    आरोपितों ने अंकित को तंजानिया भिजवा दिया

    इसके बाद आरोपितों ने अंकित को तंजानिया भिजवा दिया। यहां पर कई दिन रुके, जबकि रुपये आदि खत्म हो गए। रमेश ने बताया कि आरोपितों से बातचीत की, तो वे टालमटोल करने लगे। इस पर इन आरोपितों को कुल 27 लाख 50 हजार रुपये की रकम थमा दी, लेकिन अंकित को अमेरिका नहीं भेजा। बाद में रमेश ने तंजानिया से भारत वापसी की टिकट करवाकर उसे वापस बुला लिया। आरोपित अब उसके रुपये भी वापस नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।