महिला अधिकारी का केयर टेकर ने बनाया एमएमएस, दो माह तक थाना ढूंढ़ती रही शिकायत
उमेश भार्गव, अंबाला शहर जिले में सबसे बड़े एक महकमे की महिला अधिकारी का एमएमएस बन गया।
उमेश भार्गव, अंबाला शहर
जिले में सबसे बड़े एक महकमे की महिला अधिकारी का एमएमएस बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दिया गया। महिला अधिकारी ने हिम्मत दिखाकर एसपी को शिकायत दी लेकिन 2 माह तक वह शिकायत थाने ढूंढती रही। दो माह बाद थाना तो पुलिस को मिल गया लेकिन पुलिस कार्रवाई आजतक नहीं हुई।
दरअसल अंबाला शहर में एक बड़े महकमे की अविवाहित महिला अधिकारी ने अपने घर को दिवंगत भाई के परिचित किसी केयर टेकर को दिया था। महिला अधिकारी किसी अन्य जिले में कार्यरत थी। महिला अधिकारी का बहन के नाते घर में आना-जाना हुआ। केयर टेकर ने फेसबुक पर दूसरे नाम से फर्जी आइडी बनाकर महिला अधिकारी को प्रेम जाल में फंसा लिया। दूसरी ओर केयर टेकर बने इस व्यक्ति ने महिला अधिकारी का एमएमएस भी बना डाला और फेसबुक पर सात जन्मों में बंधने का संकल्प भी ले लिया। जब महिला अधिकारी को पता चला कि केयर टेकर और फेसबुक फ्रेंड दोनों एक ही है तो उसने शादी से इन्कार कर दिया। इसी कारण आरोपित ने अधिकारी का एमएमएस जारी कर दिया।
इस तरह पुलिस बचा गई आरोपित को
महिला अधिकारी ने 10 मई 2018 को पहली शिकायत एसपी कार्यालय में दी। यहां से पड़ाव थाने में शिकायत भेज दी गई और वहां से यह शिकायत लाल कुर्ती में चली गई। लाल कुर्ती से वापस एसपी कार्यालय, वहां से महेश नगर और महेश नगर से पांच नंबर चौकी पहुंच गई जिस पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई। इसमें महिला अधिकारी ने जान से मारने की धमकी सहित कई आरोप लगाए थे।
दूसरी शिकायत महिला अधिकारी ने जून के दूसरे सप्ताह में एसपी कार्यालय में खुद दी। इसमें एसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए लेकिन पुलिस ने आइपीसी 7/51 लाकर आरोपित को गिरफ्तार किया। इसी आधार पर आरोपित को 8 जुलाई को जमानत मिलकर मामला रफा-दफा हो गया।
इस तरह महिला अधिकारी को फंसाया
महिला अधिकारी ने वर्ष 2016 में जिसे केयर टेकर बनाया था उसने अधिकारी की हमदर्दी के लिए षड्यंत्र रचा। महेश नगर स्थित महिला अधिकारी के घर बिजली चोरी की रेड डलवाकर करीब 1.25 लाख रुपये जुर्माना लगवा दिया। हालांकि यह मकान महिला अधिकारी की मां के नाम था। लेकिन जुर्माना महिला अधिकारी के नाम पर लगा। इसके बाद विभागीय जांच बैठाई गई। शातिर ने शपथ पत्र दे दिया कि घर का केयर टेकर वह है। चोरी उसके समय में ही हुई है। जुर्माना भी उसने खुद ही भरा। इससे महिला अधिकारी का विश्वास पात्र बन गया। छुट्टी पर घर में आई अधिकारी का एक दिन केयर टेकर ने एमएमएस बना लिया। इसके बाद फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर महिला अधिकारी को अपने झांसे में लिया। महिला ने भी उसे फेसबुक पर पति मान लिया। एक दिन महिला को पता चल गया कि केयर टेकर और फेसबुक फ्रेंड दोनों एक हैं। अधिकारी ने शादी से इन्कार कर दिया। वह समझ चुकी थी कि सब कुछ आरोपी ने उसकी प्रॉपर्टी हथियाने के लिए किया है।
वर्जन
मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत आती तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होती। हो सकता है महिला अधिकारी आफिस में किसी को शिकायत दे गई हो।
अभिषेक जोरवाल, एसपी। मैं खुद दो बार एसपी कार्यालय में शिकायत देकर आई। मेरे साथ मेरे विभाग का एक दिव्यांग कर्मी भी था। एसपी साहब ने मुझे बैठने तक के लिए नहीं कहा। हां उन्होंने यह जरूर कहा कि जो भी है उसे गिरफ्तार कर लो। लेकिन पुलिस वहां भी आरोपी को बचा गई। एसपी साहब सीसीटीवी कैमरे भी देख सकते हैं।
पीड़ित महिला अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।