Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर ने की अधिकारियों से कहा - पहले तैयारी करते तो क्यों देखने पड़ते ऐसे दिन

    जागरण संवाददाता अंबाला शहर। एक साल से लंबित 137 मामलों को लेकर मेयर शक्तिरानी शर्मा ने एक बार फिर मंगलवार को अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक ली। बैठक में करीब 62 फाइलों के जवाब अधिकारियों ने मेयर को दिए। अभी भी करीब 75 फाइलें लंबित हैं।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 09 Mar 2022 02:34 AM (IST)
    Hero Image
    मेयर ने की अधिकारियों से कहा - पहले तैयारी करते तो क्यों देखने पड़ते ऐसे दिन

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। एक साल से लंबित 137 मामलों को लेकर मेयर शक्तिरानी शर्मा ने एक बार फिर मंगलवार को अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक ली। बैठक में करीब 62 फाइलों के जवाब अधिकारियों ने मेयर को दिए। अभी भी करीब 75 फाइलें लंबित हैं। हालांकि अब इनमें से 11 वो विशेष फाइलें हैं जिनके जवाब मेयर शक्तिरानी शर्मा ने नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 36 - ए ( 2 ) के अंतर्गत मांगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने मेयर के सवालों के जवाब में कहा कि उन्होंने इन फाइलों के जवाब में दिन-रात एक कर काम किया। इस पर मेयर ने दो टूक कहा कि यदि पहले ही आप समय रहते तैयारी करते तो ऐसी नौबत ही क्यों आती। 36ए के तहत मांगी गई 12 फाइलों में से एक का जवाब ही अधिकारी दे पाए। इसके लिए मेयर शक्तिरानी ने अधिकारियों की जमकर खिचाई की। डिप्टी निगम आयुक्त ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि इन सभी फाइलों का मैं आपको विस्तार से जवाब दूंगा। इसके लिए मेयर शक्तिरानी शर्मा ने उन्हें एक सप्ताह का समय और दिया। साथ ही चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि ऐसा नहीं करने पर सरकार को दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए लिख दिया जाएगा।

    बैठक में डीएमसी अमन ढांडा, मुख्य अभियंता महिपाल, कार्यकारी अभियंता संजीव गुप्ता, सीपीओ अनिल राणा, एमई नरेंद्र मलिक, सीएसआई सुनील दत्त आदि मौजूद रहे। हालांकि एक सप्ताह बाद हुई दूसरी बैठक में भी निगम आयुक्त विरेंद्र लाठर ने इस बैठक से भी दूरी बनाए रखी।

    ------------- 22 सामुदायिक केंद्रों के रख-रखाव के मांगा जवाब

    दोपहर 3 बजे से लेकर साढ़े 3 बजे तक चली बैठक में मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 22 सामुदायिक केंद्रों के रख - रखाव के लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं इनका भी कोई सटीक जवाब अधिकारी बैठक में नहीं दे पाए। नगर निगम अंबाला में संपदा अधिकारी व स्थापना अधिकारी के पद को भरने बारे तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए।

    ----------------- बिना एसीआर के कर दी पदोन्नति बैठक में मेयर शक्तिरानी शर्मा ने बैठक में दो टूक शब्दों में कहा कि जिन कर्मचारियों की वर्ष 2019 से 2021 तक बिना वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट के पदोन्नति कर दी गई है उनके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए और भविष्य में सभी कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट एकत्रित करने बारे स्थापना अधिकारी को निर्देशित किया जाए।

    ---------------- मेयर ने सभी की आय संबंधित जानकारी मांगी

    मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कर्मचारियों की जनवरी 2022 तक आय संबंधी सूचना प्राप्त की जाए क्योंकि ये सूचना प्रत्येक कर्मचारी को प्रत्येक वर्ष एक जनवरी को देनी होती है। जोकि निगम कर्मचारियों द्वारा नहीं दी जा रही । मेयर ने बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि जिन एजेंसियों को नगर निगम का कोई कार्य दिया गया है उनकी सही ढंग से देखरेख की जाए और इसकी प्रत्येक मास की 30 तारीख को गुणवत्ता रिपोर्ट मेयर को देना सुनिश्चित किया जाए।

    ------------ जब काम ही नहीं हो रहा तो खर्च क्यों दे

    बैठक में मेयर ने अधिकारियों से नगर निगम के अधीन आने वाले पार्कों की देखरेख के बारे में सवाल पूछे। कहा कि जो जिन 45 पार्कों का 36 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है उनकी क्या स्थिति है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि काम चल रहा है। इस पर मेयर ने 12 पार्कों की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि ये देखिए कैसे रखरखाव हो रहा है। इनका देखरेख का काम जनवरी में शुरू होना था। लेकिन अब मार्च शुरू हो चुका है। ऐसे में जब काम ही नहीं हो रहा तो खर्चा क्यों दिया जाएगा? ------------- 36ए के तहत 12 केस की जानकारी मांगी थी। लेकिन 11 की अभी भी जानकारी नहीं दी है। इस बार डीएमसी ने आश्वासन दिया है कि मैं इनके जवाब दूंगा। यदि अधिकारी समय रहते काम निपटाते तो ऐसे दिन ही इन्हें क्यों देखने पड़ते। हर महीने अपडेट देने के भी आदेश दिए हैं।

    शक्तिरानी शर्मा, मेयर।