Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vishal Mega Mart Fire: कुछ मिनटों में धुएं में डूबी पूरी कॉलोनी, 2 KM तक नहीं आ रहा था कुछ नजर; सांस लेने पर लोग मजबूर

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:09 PM (IST)

    अंबाला शहर के प्रेम नगर में विशाल मेगामार्ट में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन शुरुआती अनुमान है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण हुई होगी।

    Hero Image
    विशाल मेगा मार्ट में आग ल गने के बाद का मंजर। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। मंगलवार की सुबह प्रेम नगर के लोगों के लिए एक सामान्य दिन की शुरुआत थी, लेकिन महज कुछ मिनटों में यह दिन अफसरा-तफरी और धुएं में डूब गया। सुबह 8:58 बजे विशाल मेगामार्ट की इमारत से उठता काला धुआं जैसे पूरे बाजार को सांस रोकने पर मजबूर कर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ही मिनटों में आग ने पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं इतना ज्यादा था कि दो किलोमीटर दूर तक नजर आ रहा था। मेगामार्ट का सुरक्षा गार्ड सबसे पहले धुएं को देखकर चौका और उसने अपने मालिकों को इसकी सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

    आग लगने के समय स्टोर आमजन के लिए बंद था, इसलिए कोई ग्राहक भीतर नहीं था, यह बड़ी राहत रही। लेकिन अंदर रखा सारा सामान – कपड़े, क्राकरी, प्लास्टिक का सामान, रैक, कारपेट, करियाना सामान, घी, जूस की बोतलें, बर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक्स सामान-आग की भेंट चढ़ गया।

    09:04 मिनट पर मिली दमकल विभाग को पहली सूचना

    दमकल विभाग को सुबह 9:04 पर सूचना मिली और सबसे पहले एक गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर गई और आग फैलती गई। लिहाजा अंबाला शहर से 5, अंबाला कैंट से 2 और नारायणगढ़ से 1 दमकल गाड़ी को बुलाना पड़ा।

    बता दें कि नारायणगढ़ की शहर से दूरी करीब 37किमी है। दोपहर एक बजे के बाद सभी दुकानों और बैंकों में पहले की तरह कार्य शुरू हो गया था। समाचार लिखे जाने तक नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका था।

    चार घंटे तक आग से जूझते रहे दमकल कर्मी

    इस दौरान चार घंटे दमकल विभाग के 20 से अधिक कर्मी आग से जूझते रहे। इमारत के शीशे टूटने के कारण कई बार पीछे भी हटना पड़ा। लेकिन कर्मियों के हौसले बुलंद रहे।

    इस बीच एक दमकल कर्मी परमजीत को धुआं चढ़ गया और सांस लेने में दिक्कतों का सामना करने के चलते उन्हें उन्हें जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने पूरी मुस्तैदी से हालात संभाले। शाह सतनाम दल और वंदेमातरम दल के स्वयंसेवकों ने भी मोर्चा संभालते हुए राहत कार्यों में मदद की।

    इलाके की सभी दुकानें, दो बैंक और तीन फाइनेंस शाखाएं भी सुरक्षा कारणों से तत्काल बंद करवा दी गईं। धुएं का स्तर इतना अधिक था कि एक बैंक का फायर अलार्म खुद-ब-खुद बजने लगा। एसडीएम दर्शन कुमार और थाना प्रभारी बलदेव नगर मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर रखी।

    सुरक्षित बच गई भूतल

    स्थानीय लोगों की मदद से विशाल मेगामार्ट के भूतल का सारा सामान सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। क्योंकि यहां तक आग नहीं पहुंची थी। लेकिन ऊपर की दोनों मंजिलें पूरी तरह राख हो गईं। स्थानीय दुकानदारों के लिए यह घटना सिर्फ एक अग्निकांड नहीं, बल्कि व्यापारिक असुरक्षा की एक चेतावनी बनकर आई।

    आग लगने के कारण का पता फिलहाल नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती अंदेशा है कि शार्ट सर्किट माना जा रहा है। शार्ट सर्किट के चलते यहां रखे प्लास्टिक-कपड़ों के कारण आग तेजी से फैली।