Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन से यात्रा करनी है तो पहले कर लें पता, कई गाडि़यां रद व कई के बदले रूट

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 28 Oct 2017 09:59 AM (IST)

    पानीपत और सोनीपत होकर अंबाला-दिल्‍ली रूट पर आज व कल ट्रेनें नहीं चलेंगी। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है और कई के रूट बदल दिए गए हैं।

    ट्रेन से यात्रा करनी है तो पहले कर लें पता, कई गाडि़यां रद व कई के बदले रूट

    जेएनएन, अंबाला। यदि आपको अाज व कल अंबाला-दिल्‍ली रूट पर पानीपत और सोनीपत होकर ट्रेन से यात्रा करनी है तो पहले पता कर लें। इस रूट पर दो दिन ट्रेनें नहीं चलेंगी। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है और कई के रूट बदल दिए गए हैं। ऐसा दिल्ली मंडल के धीरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 व 29 अक्टूबर को अंबाला-दिल्ली रूट पर कई ट्रेनें रद रहेेंगी और कई के रूट बदल कर सहारनपुर रूट से चलाया जाएगा। ट्रेनों के रद होने व रूट बदने जाने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए निजी वाहनों व बसों का सहारा लेना पड़ेगा।

    इन ट्रेनों को किया गया रद

    रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 64481 पानीपत मेमू, ट्रेन नंबर 64483 कुरुक्षेत्र-अंबाला मेमू को 28 अक्टूबर के लिए रद किया गया है। ट्रेन नंबर 64546-64548 अंबाला-कुरुक्षेत्र मेमू, ट्रेन नंबर 64545-64547 कुरुक्षेत्र-अंबाला मेमू, ट्रेन नंबर 64532-64542 अंबाला-पानीपत मेमू, ट्रेन नंबर 64543-64541 पानीपत-अंबाला मेमू के साथ ही ट्रेन नंबर 75994-74993 कुरुक्षेत्र-अंबाला डेमू ट्रेन को 28 व 29 अक्टूबर के लिए रद किया गया है।

    इन ट्रेनों का बदला गया रूट

     28 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12459 नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-दिल्ली-शाहदरा से वाया शामली, ट्रेन नंबर 14731 दिल्ली-फाजिल्का, ट्रेन नंबर 14011 दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस को वाया रोहतक-धुरी-जाखल, ट्रेन नंबर 14217 इलाहाबाद-चंडीगढ़ ऊंचाहर एक्सप्रेस को वाया खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला की ओर से डायवर्ट किया गया है। ट्रेन नंबर 22430 पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वाया धुरी-जाखल-रोहतक-दिल्ली, ट्रेन नंबर 14218 चंडीगढ़-इलाहाबाद ऊंचाहर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 18102 जम्मू तवी-अमृतसर-टाटानगर मूरी एक्सप्रेस को वाया अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा रुट से डायवर्ट होकर जाएगी।

    चार घंटे का ब्लॉक, बदला गया रूट

    29 अक्टूबर को अंबाला मंडल में चार घंटे के मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर 22430 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस को वाया सानेवाल-लालकिला-चंडीगढ़ और ट्रेन नंबर 12380 अमृतसर-सियालदह को वाया सानेवाल-लालकिला-चंडीगढ़ चलाया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर 12920 कटरा-इंदौर मालवा एक्सप्रेस को 45 मिनट तक फिरोजपुर डिवीजन और ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को 45 मिनट तक अंबाला डिवीजन में रोका जाएगा।