'खरगे तो पिटे हुए मोहरे...', अनिल विज बोले- PM मोदी को कहीं जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष से कुछ पूछने की जरूरत नहीं
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान के विभाजन की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि पीओके और बलूचिस्तान की स्थिति दर्शाती है कि पाकिस्तान के टुकड़े होने शुरू हो गए हैं। विज ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पिटा हुआ मोहरा बताया और केजरीवाल के बयानों पर तंज कसा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों का समर्थन किया।

जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान के कुछ हिस्सों पर बलूच विद्रोहियों के कब्जे के दावे पर कहा पाकिस्तान के टुकड़े होने ही हैं। पाकिस्तान आठ अक्षरों से बना जबकि हिंदुस्तान नौ अक्षरों से बना है। नौ को जितना भी गुणा करें वह नौ रहेगा, उदाहरण के तौर पर नौ दुनी 18 में यदि 1 और 8 को जोड़ लिया जाए तो वह नौ ही रहेगा।
पाकिस्तान आठ अक्षरों से बना, आठ को यदि गुणा करें तो अंक घटते ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि 25 साल के बाद पाकिस्तान आधा हो गया और 50 साल के बाद यह और आधा हो जाएगा। पाकिस्तान ने तो घटना ही है। पीओके और बलूचिस्तान की जो स्थिति है वह इस ओर इशारा कर रही है कि पाकिस्तान के टुकड़े शुरू होने का काम शुरू हो चुका है। विज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
'PM सीधा जनता तक पहुंच रहे हैं'
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान कि प्रधानमंत्री को चुनाव प्रचार से पीछे हटना चाहिए पर विज ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरगे जी से पूछ कर कोई काम नहीं करेंगे। खरगे साहब तो पिटे हुए मोहरे हैं और पिटे हुए मोहरों से कभी कुछ पूछा नहीं जाता। पूछा तो सफल व्यक्तियों से जाता है और प्रधानमंत्री जी अपने कार्यक्रम सही बना रहे हैं और सीधा जनता तक पहुंच रहे हैं।
केजरीवाल को लेकर क्या बोले अनिल विज
अरविंद केजरीवाल के भाजपा को करारा जवाब देने को लेकर दिए गए बयान पर अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल की हिम्मत की वह दाद देते हैं क्योंकि पिट पिटाकर वह नीचे पड़े हुए हैं। हर तरफ से वह रिजेक्ट हुए हैं, दिल्ली से इन्हें निकालकर फेंक दिया गया है फिर भी यह ऐसी बातें कर रहे हैं। यदि कोई कसर रह गई है तो वह भी पूरी कर देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।