बहसबाजी कर रहे युवकों का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, टूटे तीन दांत
बहसबाजी कर रहे युवकों की वीडियो बनाना 44 वर्षीय ललित शर्मा को महंगा पड़ा। युवाओं ने जमकर धुनाई की और इस मारपीट में उसके तीन दांत टूट गए। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने महेशनगर पुलिस में की

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के महेशनगर थानाक्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया में बहसबाजी कर रहे युवकों की वीडियो बनाना 44 वर्षीय ललित शर्मा को महंगा पड़ा। युवाओं ने जमकर धुनाई की और इस मारपीट में उसके तीन दांत टूट गए। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने महेशनगर पुलिस में की, आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर राज्य के गृहमंत्री अनिल विज से फरियाद की है। पीड़ित ललित शर्मा ने बताया कि 10 दिसंबर को सायं करीब पौने 4 बजे तीन युवक मेरी इलेक्ट्रोग्रीन ई रिक्शा दुकान के सामने बहसबाजी कर रहे थे, तभी हमने मना किया तो हमसे लड़ाई करने पर आमादा हो गए। इस पर हमने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू की तो मारपीट करते हुए मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया। ललित ने बताया कि युवकों की पिटाई से उसके तीन दांत टूट गए। अब पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। एक महीने में यह तीसरी घटना है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।