Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल सुधार गृह में का¨लग सिस्टम शुरू, किशोर हर दिन कर सकेंगे 5 मिनट बात

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Dec 2017 03:02 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : बाल सुधार गृह में का¨लग सिस्टम शुरू हो गया है। अब यहां र

    बाल सुधार गृह में का¨लग सिस्टम शुरू, किशोर हर दिन कर सकेंगे 5 मिनट बात

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : बाल सुधार गृह में का¨लग सिस्टम शुरू हो गया है। अब यहां रह रहे किशोर किन्हीं दो नंबरों पर अपने परिजनों से बातचीत कर सकेंगे। सोमवार को इस सुविधा का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायधीश विक्रम अग्रवाल ने किया। इससे हर बच्चा प्रतिदिन पांच मिनट बात कर सकेगा। इस मशीन में दो नंबर पहले से ही होंगे जो वेरीफिकेशन के बाद दर्ज किए गए हैं। यह प्रीपेड सिस्टम होगा जिसमें बच्चों के अभिभावक पहले राशि जमा करवाएंगे। देश में कहीं यह सुविधा नहीं है। अंबाला बाल सुधार गृह में करीब 127 किशोर रह रहे हैं। कार्यक्रम में मधुलिका, मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से पूजा ¨सगला, ¨प्रसिपल मजिस्ट्रेट व अमित जैन, बाल कल्याण समिति से जगमोहन ¨सह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, ममता व पायल इत्यादि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल सुधार गृह के अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि का¨लग सिस्टम अभी तक देश के किसी भी बाल गृह में नहीं है। अब बाल सुधार गृह में रहने वाला किशोर प्रतिदिन पांच मिनट पहले से दर्ज कराए गए दो नंबरों पर बातचीत कर सकता है।