Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स : 15 खेलों में अंबाला का एक भी खिलाड़ी प्रदेश की टीम में नहीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 10:12 PM (IST)

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिला के तेरह खिलाड़ियों ने बेशक पांच गेम्स में प्रदेश की टीम में अपनी जगह बनाई है लेकिन पंद्रह खेल ऐसे हैं जिन में अंबाला का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। खेलो इंडिया में बीस खेलों में कंपीटिशन होने हैं जबकि पांच गेम्स को बतौर प्रदर्शन शामिल किया गया है। खेलो हरियाणा इवेंट में जिला से काफी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया लेकिन अब खेलो इंडिया की प्रदेश टीम में अंबाला के सिर्फ तेरह खिलाड़ी (एक खिलाड़ी दो ईवेंट में) ही शामिल हो पाए हैं।

    Hero Image
    खेलो इंडिया यूथ गेम्स : 15 खेलों में अंबाला का एक भी खिलाड़ी प्रदेश की टीम में नहीं

    जागरण संवाददाता, अंबाला

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिला के तेरह खिलाड़ियों ने बेशक पांच गेम्स में प्रदेश की टीम में अपनी जगह बनाई है, लेकिन पंद्रह खेल ऐसे हैं, जिन में अंबाला का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। खेलो इंडिया में बीस खेलों में कंपीटिशन होने हैं, जबकि पांच गेम्स को बतौर प्रदर्शन शामिल किया गया है। खेलो हरियाणा इवेंट में जिला से काफी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया, लेकिन अब खेलो इंडिया की प्रदेश टीम में अंबाला के सिर्फ तेरह खिलाड़ी (एक खिलाड़ी दो ईवेंट में) ही शामिल हो पाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------

    इन गेम्स में होने हैं मुकाबले

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत बीस खेलों में मुकाबले होने हैं। इन में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिटन, बाक्सिग, हाकी, बास्केटबाल, वालीबाल, फुटबाल, तैराकी, लान टेनिस, टेबल टेनिस, रेसलिग, वेटलिफ्टिग, शूटिग, साइक्लिग, कबड्डी, जूडो, जिमनास्टिक व हैंडबाल/लानबाल शामिल हैं। इसके अलावा योग, मलखंभ, गतका, कलरिपट्ट व थांगटा गेम्स को प्रदर्शन के तौर पर शामिल किया गया है। अंबाला की बात करें, तो खिलाड़ियों ने जिमनास्टिक, हाकी, फुटबाल, गतका और वेटलिफ्टिग गेम्स में खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है।

    --------------

    ट्रायल के बाद चुने गए हैं खिलाड़ी

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए प्रदेश की टीम का चयन करने के लिए ट्रायल लिए गए। इन ट्रायल के बाद ही खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया। विभाग ने इन सभी खिलाड़ियों की जिलावार सूची भेजी है और इनका विवरण भी अपलोड करने को कहा है।

    -------------

    दो बार स्थगित हो चुके हैं खेलो इंडिया

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 दो बाद स्थगित हो चुके हैं। पहले इनका आयोजन नवंबर 2021 में करवाने की तैयारी थी, लेकिन कोविड की स्थिति के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद इसका आयोजन फरवरी 2022 तय किया गया। इस बार भी कोविड की स्थिति के कारण यह आयोजन नहीं हो सका। अब फिर से कोविड के केस बढ़ने लगे हैं।