विज खुद गाड़ी चलाकर पहुंचे निर्माण कार्य का जायजा लेने
जागरण संवाददाता, अंबाला : खेल मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार वार हीरोज स्टेडियम का औचक निरी
जागरण संवाददाता, अंबाला : खेल मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार वार हीरोज स्टेडियम का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। स्टेडियम में जैसे ही मंत्री खुद गाड़ी चलाकर दाखिल हुए तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों व कोच मंत्री के पास पहुंचे और कार्य की जानकारी दी।
स्टेडियम में काम देखने के बाद बि¨ल्डग कांट्रेक्टर शशांक गर्ग से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली और स्टेडियम की ड्राइंग और नक्शा देखा। करीब बीस मिनट अधिकारियों व कांट्रेक्टर से जायजा लेने के बाद विज ने काम में गति लाने और निर्माण सामग्री व टर्फ आदि की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। दरअसल, 48.57 करोड़ रुपये की राशि से स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबाल मैचों व खिलाडि़यों के अभ्यास के लिए फुटबाल का पोलीटर्फ बिछाया जाएगा। वहीं एथलेटिक खिलाड़ियों को अभ्यास और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए ¨सथेटिक ट्रैक व दिन रात के मैच आयोजित करने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से फ्लड लाइट भी लगाई जाएगी। स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए तीन मंजिला दर्शक दीर्घा, ऑडियो कॉंफ्रेंस सिस्टम, सीसीटवी कैमरे, निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सब स्टेशन, फायर अलार्म सिस्टम, 60 किलोवाट का सोलर पावर सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा, जबकि वर्षा के जल के प्रबंधन और रिचार्जिंग के लिए रेन वाटर हारवे¨स्टग सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अरुण कांत, तैराकी कोच राम शर्मा, अधीक्षक आशा रानी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।