Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशों में रह रहे हरियाणवियों के लिए JJP शुरू करेगी हेल्पलाइन, पार्टी में बनेगा प्रवासी प्रकोष्ठ

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 15 May 2023 08:59 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बसे हरियाणवी युवाओं के निमंत्रण पर वहां पहुंचे दिग्विजय चौटाला की हरियाणवी युवाओं से मुलाकात हुई। दिग्विजय ने कहा कि पंजाब गुजरात महाराष्ट्र की तरह अब हरियाणवी भी दुनिया भर में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।

    Hero Image
    विदेशों में रह रहे हरियाणवियों के लिए JJP शुरू करेगी हेल्पलाइन

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। जननायक जनता पार्टी जल्दी ही विदेश में बसे हरियाणवी लोगों और विदेश जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू करेगी। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हुए एक विशेष कार्यक्रम में जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि जेजेपी संगठन में प्रवासी प्रकोष्ठ भी बनाया जाएगा और इस वर्ष नवंबर में दुनिया के पांच शहरों में पार्टी हरियाणा दिवस मनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बसे हरियाणवी युवाओं के निमंत्रण पर वहां पहुंचे दिग्विजय चौटाला की हरियाणवी युवाओं से मुलाकात हुई। दिग्विजय ने कहा कि पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र की तरह अब हरियाणवी भी दुनिया भर में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि युवा खुद को स्थापित कर अपने गांव, शहर और समाज के विकास के लिए भारत और हरियाणा में भी काम करें, ताकि सही मायने में हरियाणा की पहचान दुनिया में बुलंद बने।

    'मौजूदा सरकार में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं'

    दिग्विजय चौटाला ने बताया कि हरियाणा की मौजूदा सरकार में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। खरखौदा में मारुति प्लांट, गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी, हिसार में एयरपोर्ट, जींद समेत कई शहरों में मेडिकल कालेज और हरियाणा में बन रहे बेहतर एक्सप्रेस वे इसके उदाहरण हैं।

    'हरियाणा के 1000 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी हैं'

    उन्होंने कहा कि युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी रोजगार गारंटी, महिलाओं को पंचायतों में 50 फीसदी हिस्सेदारी, युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए बार-बार फार्म भरने से आजादी और मुफ्त शिक्षा-कोचिंग जैसे काम सरकार की देन हैं। दिग्विजय ने कहा कि आज हरियाणा के लगभग 1000 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी हैं, जिनमें पढ़कर युवा हरियाणा ही नहीं, केंद्र सरकार, रेलवे, बैंकिंग की नौकरी पा रहे हैं।