Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या पर बेटे का बयान आया सामने, सरकार पर लगाया ये आरोप

    बहादुरगढ़ से वार्ड नौ के पार्षद और पूर्व विधायक नफे राठी के छोटे बेटे जितेंद्र राठी ने बयान दिया है। उन्होंने शहर के बड़े नेताओं पर इस हत्याकांड को लेकर शक जताया है और किसी गैंग से इस मामले के जुड़े होने से साफ इंकार किया है। जितेंद्र राठी ने बताया कि मेरे पिता जी 10 से ज्यादा बार सीएम से मिले थे और सुरक्षा की मांग करते थे।

    By Jagran News Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 26 Feb 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या पर उनके बेटे जितेंद्र राठी ने दिया बयान

    जागरण संवाददाता, अंबाला। बहादुरगढ़ से वार्ड नौ के पार्षद और पूर्व विधायक नफे राठी के छोटे बेटे जितेंद्र राठी ने शहर के बड़े नेताओं पर इस हत्याकांड को लेकर शक जताया है।

    उन्होंने किसी गैंग से इस मामले के जुड़े होने से साफ इंकार किया है। जितेंद्र राठी ने बताया कि मेरे पिता जी हमेशा पीड़ित लोगों की आवाज उठाते रहते थे और उन्हें जान का खतरा था।

    सरकार ने नहीं की उनकी सुरक्षा- जितेंद्र राठी 

    उन्होंने कहा कि उनके पिताजी 10 से ज्यादा बार सीएम से मिले थे और सुरक्षा की मांग करते रहे थे। वे मुझे आकर बताते थे कि इस बार उन्हें सुरक्षा मिल जाएगी, लेकिन सरकार ने उनकी सुरक्षा नहीं की और उन्होंने मेरे पिता जी को मरने के लिए छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से की जांच की मांग

    बहादुरगढ़ के ही वे लोग इस हत्याकांड के जिम्मेदार हैं, जिन लोगों के खिलाफ मेरे पिता जी आवाज उठाते रहते थे और जल्द ही सबके नाम सामने आएंगे। बहादुरगढ़ का एक बड़ा आदमी मेरे पिता जी को विधायक बनते नहीं देखना चाहता था।

    उन्हें डर था कि नफे सिंह यहां से विधायक बनेगा और वह शहर में हमारे द्वारा मचाई गई लूट को बेनकाब कर देगा। इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस से मांग की है कि इस मामले की गहराई से जांच करे और आरोपितों को बेनकाब करके उन्हें सजा देने का काम करे।

    रविवार को हुई थी हत्या

    बता दें कि इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के काफिले पर रविवार को आई- 20 कार में सवार होकर आए बदमाशों ने गोलीबारी कर उनकी हत्या कर दी। राठी घटना के समय बराही गांव से बहादुरगढ़ आ रहे थे। इस घटना में राठी के अलावा जय किशन दलाल का निधन हो गया है और दो लोग घायल भी हो गए हैं।