Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmer Protest: हरियाणा के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा हुई बहाल, 2 हफ्ते बाद मिली ढील

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 07:27 AM (IST)

    हरियाणा के कई जिलों में किसान आंदोलन के चलते इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था और अब राज्य के कई इलाकों में इसे बहाल कर दिया गया है। इंटरनेट सेवा के शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि किसानों की दिल्ली कूच करने की घोषणा के बाद कुरुक्षेत्र कैथल सहित कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं।

    Hero Image
    हरियाणा के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा की गई शुरू

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Internet Service Restored: राज्य के कई इलाकों में 10 फरवरी को किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था और अब कई इलाकों में इसे बहाल कर दिया गया है। इंटरनेट सेवा के शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि किसानों की दिल्ली कूच करने की आशंका के कारण कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला, हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा जिलों में इंटरनेट सेवाएं 15 फरवरी रात 12 बजे तक बंद कर दी गई थीं। फिर इसकी पाबंदी को बढ़ाकर 20 फरवरी तक कर दिया गया और इंटरनेट पर लगी ये पाबंदी अब तक जारी थी। इसे कई इलाकों में दोबारा से बहाल कर दिया गया है।

    प्रदर्शनकारियों से की जाएगी नुकसान की भरपाई

    हरियाणा की सभी सीमावर्ती जिलों की सीमाएं सील कर दी गई थीं और 15 जिलों में धारा 144 लगाई गई थी। इसके पुलिस उपद्रवियों व शरारती तत्वों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से नजर रख रही थी। संपत्ति की नुकसान की भरपाई प्रदर्शनकारियों से करवाई जाएगी।