Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागरिक अस्पताल छावनी में मोबाइल पर मिलेगी जांच रिपोर्ट

    राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे मरीजों की पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट अब मोबाइल पर भेजने की कवायद हो रही है।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 10 Mar 2021 06:15 AM (IST)
    Hero Image
    नागरिक अस्पताल छावनी में मोबाइल पर मिलेगी जांच रिपोर्ट

    जागरण संवाददाता, अंबाला : राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे मरीजों की पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट अब मोबाइल पर भेजने की कवायद हो रही है। इसके लिए ई-संजीवनी के पोर्टल को अपग्रेड करने में तकनीकी जानकारी जुटे हैं। प्रदेश के 22 जिला और 10 उप जिला चिकित्सालयों में अंबाला का उप जिला अस्पताल नागरिक अस्पताल छावनी ऐसा पहला अस्पताल होगा जहां मरीज की पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट रजिस्टर्ड मोबाइल पर टैग की मदद से यूआरएल स्वयं जनरेट होकर पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी अस्पताल में मरीज के नाम की पर्ची बनाए जाते समय मोबाइल नंबर दर्ज कराना अनिवार्य होगा। अस्पताल के कंप्यूटर में मोबाइल नंबर दर्ज करते ही मरीज के नाम यूएचआइडी (यूनिक हेल्थ आइडेंटीफिकेशन आइडी) बनेगी। इसके बाद जब वह अपनी सरकारी अस्पताल की पर्ची लेकर पैथोलॉजी के काउंटर पर पहुंचेगा तो वहां पर यूएचआइडी के आधार पर एसआरएफ आइडी बनेगी। पैथोलॉजी में नमूने के साथ एसआरएफ आइडी को चस्पा किया जाएगा। रिपोर्ट को एसआरएफ आइडी के साथ लिक करते ही स्वयं यूआरएल कोड बन जाएगा। इसके बाद जो भी रजिस्टर्ड नंबर होगा उस पर लैब की रिपोर्ट पहुंचेगी। इसे मोबाइल पर ओपन करते ही पूरी जांच रिपोर्ट मोबाइल पर दिखेगी।

    --------------------

    मरीज के अलावा डाक्टर के पास भी पहुंचेगी रिपोर्ट

    अस्पताल की लैब से तैयार जांच रिपोर्ट मरीज के साथ जो डाक्टर इलाज कर रहा है उसके मोबाइल पर भी मरीज के नाम और बीमारी का ब्योरा सहित रिपोर्ट पहुंचेगी। इस व्यवस्था के शुरू होने से दूर-दराज से सरकारी अस्पताल में जांच कराने के लिए आने वाले मरीजों को रिपोर्ट के लिए दोबारा लैब आने की जरूरत नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग ने यह व्यवस्था मरीजों की सुविधा को देखते हुए शुरू करने जा रहा है।

    -------------- स्वास्थ्य विभाग मरीजों की सुविधाओं पर फोकस कर रहा है। ई संजीवनी सेवा को और हाईटेक किया जा रहा है। मरीजों को ऑनलाइन जांच रिपोर्ट मुहैया कराने की दिशा में काम चल रहा है। यह सेवा सबसे पहले अंबाला के नागरिक अस्पताल छावनी में शुरू होगी।

    - डा. कुलदीप सिंह, सिविल सर्जन अंबाला