स्पेशल ट्रेनें देख यात्रियों ने टिकट बुक कराई, रेलवे ने चुपचाप कर दी रद; लाखों लोगों की बढ़ी मुश्किलें
अंबाला में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई कई स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें बठिंडा बनारस चंडीगढ़ लखनऊ और अयोध्या जैसे म ...और पढ़ें

दीपक बहल, अंबाला। भारतीय रेल में समर रश में हर ट्रेन में वेटिंग टिकट होने पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें पटरी पर उतारीं, जो जुलाई तक चलनी थीं। यात्रियों ने ट्रेनों में टिकटें बुक करवा दीं, लेकिन रेलवे ने चुपचाप स्पेशल ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया और यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से जानकारी दे दी।
यह स्पेशल ट्रेनें बठिंडा से बनारस, चंडीगढ़ से लखनऊ, आनंद विहार से अयोध्या, राजगिर रेलवे स्टेशन के लिए अप-डाउन चलाई गईं थीं। 16 जून को रेलवे ने इन ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया। इन ट्रेनों के चलने से लाखों यात्रियों को सुविधा होनी थी, लेकिन अब ट्रेनें रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यात्रियों को रिफंड तो उनके खातों में मिल जाएगा, लेकिन जो परेशानी होगी, उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी।
21 मई से 10 जुलाई तक चलनी थी स्पेशल ट्रेन
पंजाब के बठिंडा से वाराणसी तक 21 मई से 10 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन नंबर 04519-20 चलाने का रेलवे ने फैसला लिया था। इस रूट पर यात्रियों को वेटिंग टिकट ही मिल पा रही थी, इसलिए यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन अप और दो दिन डाउन में चलनी थी।
इस ट्रेन का यात्रियों ने अब तक फायदा भी उठाया, लेकिन 16 जून को ट्रेन रद करने का फरमान जारी हो गया। इसी तरह चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए भी स्पेशल ट्रेन नंबर 4209-10 चलाई गई। इस ट्रेन में अंबाला से भी यात्रियों ने टिकट बुक कराई थी और अन्य स्टेशनों से भी।
यह ट्रेन भी दस जुलाई तक चलनी थी, जिसे 19 जून से रद कर दिया गया है। इसी तरह आनंद विहार से अयोध्या तक स्पेशल ट्रेन नंबर 04213-14 को 11 जुलाई तक चलाया जाना था और दूसरी 04070-69 को भी 11 जुलाई तक चलाया जाना था। इनको भी 17 जून से रद कर दिया गया है।
सीट कन्फर्म से यात्रियों के खिले थे चेहरे
पंजाब से उत्तर प्रदेश या फिर आनंद विहार से अयोध्या के बीच समर सीजन में ही नहीं बल्कि वैसे भी इन रूटों पर मारामारी रहती है। इसी को देखते हुए मई से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतार दिया था। इसको लेकर रेलवे ने प्रचार भी किया ताकि यात्री इन ट्रेनों में टिकट बुक करवा लें।
प्रचार का यह फायदा हुआ कि यात्रियों ने टिकटें भी बुक करवाईं लेकिन अब टिकटें रद होने का मैसेज यात्रियों के मोबाइल पर पहुंच रहा है। साथ ही स्टेशन पर इन ट्रेनों के रद होने की घोषणा करने के भी आदेश हैं। यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन ट्रेनों को क्यों रद किया गया है।
यात्रियों को रिफंड पूरा मिलेगा: सीनियर डीसीएम
सीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने बताया कि यात्रियों को रिफंड पूरा मिलेगा। जिन यात्रियों ने स्टेशन पर टिकट बुक किया उनको स्टेशन के काउंटर पर जाना होगा और ऑनलाइन के लिए वेबसाइट पर ही रिफंड की औपचारिकताएं पूरी होगी। एक सवाल के जवाब में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण शायद ट्रेनों को रद किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।