Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railways: हरियाणा के सभी जिलों में गुड्स शेड बनाएगा रेलवे, सामान का परिवहन होगा आसान

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 05:31 PM (IST)

    Indian Railways Goods Shed भारतीय रेलवे हरियाणा के सभी जिलों में गुड्स शेड बनाएगा। इससे सामान का परिवहन काफी आसान हो जाएगा। गुड्स शेड से राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने के साथ ही व्यापार और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में वृद्धि होने की संभावना है। मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।

    Hero Image
    हरियाणा के सभी जिलों में गुड्स शेड बनाएगा रेलवे, सामान का परिवहन होगा आसान

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। रेलवे द्वारा पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत हरियाणा के हर जिले में गुड्स शेड स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना का सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार रेलवे के साथ सहयोग करने के लिए लोक निर्माण (भवन और सड़कें) विभाग से राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। संबंधित जिलों के अतिरिक्त उपायुक्त और लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गुडस शेड के कामकाज में समन्वय और पर्यवेक्षण करेंगे।

    गुड्स शेड से क्या फायदा होगा?

    गुड्स शेड से राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने के साथ ही व्यापार और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में वृद्धि होने की संभावना है। मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में हरियाणा से 72 मिलियन टन माल का आवागमन हुआ है जो संपन्न राज्य की अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। रेलवे ने हरियाणा के 29 शहरों और कस्बों में आर्थिक गतिविधियों की कल्पना साकार करने के लिए रेलवे स्टेशनों का व्यापक स्तर पर उद्धार किया है।

    इस दौरान लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) एवं वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्य अभियंता राजीव यादव ने भी अहम सुझाव दिए।