Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल की बढ़ी सुरक्षा, रोड पर लगाए नाके, नहीं निकल सकेंगी गाड़ियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 10:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता अंबाला शहर अंबाला सेंट्रल जेल की सुरक्षा को ओर चाक चौबंद कर दिया गया ह

    Hero Image
    जेल की बढ़ी सुरक्षा, रोड पर लगाए नाके, नहीं निकल सकेंगी गाड़ियां

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

    अंबाला सेंट्रल जेल की सुरक्षा को ओर चाक चौबंद कर दिया गया है। जिसके चलते जेल कर्मियों के अलावा जिला पुलिस भी तैयार हो गई है। जिसकी ओर से जेल रोड पर नाकाबंदी कर दी गई है। यहां कर्मी तैनात कर दिये गये हैं जिनकी ओर से गाड़ियों को निकलना बंद कर दिया गया है। हालांकि दोपहिया वाहन निकल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अंबाला सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने के काफी मामले सामने आ चुके हैं। यही नहीं जेल की चहारदीवारी के उपर से मोबाइल फेंकने का सिलसिला चलता है। इसी कारण बीते रोज भी मोबाइल फेंका गया था जिसमें पुलिस ने आरोपितों को पकड़ भी लिया। आरोपित साथियों या स्वजनों से बातचीत करके प्लान तैयार करते हैं जो बाहर से मोबाइल मंगवा लेते हैं। जिसे बंदी जेल की चहारदीवारी में आसानी से चलाते हैं। इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बलदेव नगर थाना की ओर से जेल की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। लेकिन इससे आमजन को दूर का सफर भी तय करना पड़ रहा है। जिन्हें प्रेम नगर की बजाए पुराने सेशन कोर्ट से घूमकर हर्बल पार्क या फिर कबीर नगर पहुंचना पड़ रहा है। लोगों को रास्ता होने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिल रहा। -वाहनों को जांच के बाद ही निकलने दिया जा रहा है। सुरक्षा के चलते रोड से निकलने वालों का ध्यान रखा जा रहा है।

    गौरव पूनिया, इंस्पेक्टर, बलदेव नगर थाना।