Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आरडब्ल्यूए की बढ़ी जिम्मेदारी, सफाई के साथ पार्को की करवानी होगी मरम्मत

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Nov 2021 01:05 AM (IST)

    रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की जिम्मेदारियां ओर बढ़ गई हैं। अभी तक एसोसिएशन को पार्को की सिर्फ साफ सफाई तक की संभाल करनी पड़ती थी।

    Hero Image
    आरडब्ल्यूए की बढ़ी जिम्मेदारी, सफाई के साथ पार्को की करवानी होगी मरम्मत

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की जिम्मेदारियां ओर बढ़ गई हैं। अभी तक एसोसिएशन को पार्को की सिर्फ साफ सफाई तक की संभाल करनी पड़ती थी। लेकिन अब उन्हें पार्कों की तोड़ फोड़ से लेकर मरम्मत का काम भी एसोसिएशन को सौंप दिया गया है। ऐसे में एसोसिएशनों को ओर गंभीर होना होगा। हालांकि इसके लिए एसोसिएशन को दी जाने वाली राशि में भी बढ़ोतरी होगी। ताकि पार्कों की देखरेख के दौरान कोई परेशानी न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अंबाला शहर की कालोनियों के अलावा सेक्टरों में भी काफी संख्या में पार्क हैं। जिनमें लोगों को सुबह शाम सैर के साथ सकून की सांस मिलती है। वहीं छोटे बच्चे भी इन्हीं पार्कों में खेलते हैं और बुजुर्ग भी पार्काें में ही सैर करते हैं। एसोसिएशन की ओर से पार्कों के लिए माली लगाए हुए थे, जो व्यवस्था देखते थे और अब उन्हें बैठने के लिए बैंच से लेकर दीवारों की सुंदरता भी कायम रखनी होगी।

    प्रति वर्ग स्केयर फीट राशि में की बढ़ोतरी

    नगर निगम की ओर से अभी तक एसोसिएशन को प्रति वर्ग फीट डेढ़ रुपये के हिसाब से राशि दी जाती थी। लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसे दोगुना करते हुए 3 रुपये कर दिया गया है। ऐसे में अब पार्कों की संभाल अच्छी तरह से हो सकेगी। लेकिन इसमें रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को अपनी पूरी जिम्मेदार निभानी होगी। जिसमें साफ सफाई के साथ मरम्मत भी करवानी होगी।

    इस सेक्टर में हैं इतने पार्क

    अंबाला शहर के सेक्टर एक में 4 पार्क हैं। यहां पर हाउसिग बोर्ड नहीं है। इसी तरह सेक्टर सात में 15 पार्क हैं, इसके हाउसिग बोर्ड में 2 पार्क हैं। इसी तरह सेक्टर आठ में 9 पार्क हैं, जिसमें से 4 पार्क हाउसिग बोर्ड में हैं और सेक्टर दस में 18 पार्क हैं, जिनमें से 7 पार्क हाउसिग बोर्ड में हैं।