Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध खनन : बेखौफ हो चुका माफिया, आ‌र्म्स गा‌र्ड्स का भी डर नहीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 11:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता अंबाला जिले में खनन माफिया पूरी तरह से बेखौफ हो चुका है। गोली चलाने से

    Hero Image
    अवैध खनन : बेखौफ हो चुका माफिया, आ‌र्म्स गा‌र्ड्स का भी डर नहीं

    जागरण संवाददाता, अंबाला : जिले में खनन माफिया पूरी तरह से बेखौफ हो चुका है। गोली चलाने से भी ये गुरेज नहीं कर रहे, जबकि खनन विभाग की टीम पर लगातार हमले हो रहे हैं। हाल ही में खनन विभाग के रक्षक को जहां बुरी तरह से पीटा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इससे पहले भी कई मामले सामने आए हैं, जब खनन विभाग की टीम से माफिया ने वाहनों को छुड़वा लिया। हालांकि साढ़े तीन साल में 180 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 373 वाहनों को जब्त किया है। बावजूद इसके खनन है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन विभाग की टीम पर हमले कोई नए नहीं हैं, जबकि इसमें नेताओं के संबंधियों तक के नाम सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा खनन नारायणगढ़ क्षेत्र में है, जहां नदियों को पूरी तरह से खोद दिया गया है। खनन विभाग की टीम के साथ आ‌र्म्स गार्ड भी हैं, लेकिन इस मामले में वे भी मजबूर नजर आ रहे हैं।

    --------------

    नारायणगढ़ बना अवैध खनन का गढ़

    अवैध खनन को लेकर नारायणगढ़ गढ़ बन चुका है। यहां पर नदियों को खोद दिया गया है, जिनमें गहरे गड्ढे बने हुए हैं। पहले जहां रात में खनन होता रहा, वहीं अब तो सरेआम खनन होने लगा है। उल्लेखनीय है कि अंबाला में डीसी रहे प्रभजोत सिंह ने अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए रात्रि गश्त शुरू की थी, जिसमें अवैध खनन करने वाले वाहनों को पकड़ा गया। लेकिन बाद में यह कार्रवाई भी ठंडे बस्ते में चली गई।

    ------------

    इस तरह से हमले हुए

    - खनन रक्षक पर लाठी, डंडों व राड से हमला किया, जबकि उस पर फायर भी किया। घायल हालत में अस्पताल में दाखिल है

    - खनन विभाग की टीम ग्रवेल से लदी ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर ले जा रही थी, तो उसे छुड़वाकर ले जाने लगे। हालांकि बाद में वाहन काबू कर लिया गया

    - खनन माफियाओं ने कार्रवाई के दौरान पुलिस पर भी हमला किया

    - बीते दिनों में अवैध खनन की एक शिकायत पर एसडीएम ने मौका मुआयना किया, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चलाने के आरोप लगाए। इस में नेता के संबंधी का नाम भी उछला

    --------------

    गश्त करने वाली टीम के साथ आ‌र्म्स गार्ड भी होते हैं। हमला करने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसको लेकर पुलिस में केस भी दर्ज करवाए हैं। ऐसे मामलों की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। वहां से जो भी निर्देश आते हैं, उस पर कार्रवाई करते हैं।

    - अनिल कुमार, खनन अधिकारी, अंबाला