Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में महिला ने फौजी से ऐंठे तीन लाख; नशीला पदार्थ खिलाकर खींची फोटो, फिर वायरल करने की दी धमकी

    By KULDEEP SINGH CHAHALEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 09:59 PM (IST)

    हरियाणा के अंबाला में शातिर महिला ने एक फौजी से तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। महिला ने फौजी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ फोटो भी खींची और वायरल करने की धमकी दी। वहीं अब फौजी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि इसमें महिला के साथ एक पूरा गिरोह है। जिसने वारदात को अंजाम दिया है।

    Hero Image
    हरियाणा में महिला ने फौजी से ऐंठे तीन लाख; नशीला पदार्थ खिलाकर खींची फोटो, फिर वायरल करने की दी धमकी

    शहजादपुर/अंबाला, संवाद सहयोगी। लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला ने ऐसा जाल बुना की फौज में तैनात जवान से तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। ऑडियो और वीडियो कॉल कर बदनाम करने की धमकी दी, जबकि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ फोटो तक खींच ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सारा खेल साल 2021 में शुरू हुआ। जबकि अब जवान की पत्नी रजनी देवी निवासी गांव रामपुर की शिकायत पर निकिता रानी निक्की निवासी गांव शहजादपुर, दीप चंद निवासी रामपुर, काकू पुत्र निवासी गांव धमौली, मंजीत सिंह उर्फ फूल निवासी गांव धमौली व गीता रानी निवासी गांव डेराबस्सी जिला मोहाली पंजाब के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

    लिफ्ट मांगकर सेना के जवान को फंसाया

    रजनी देवी ने बताया कि उसका पति अशोक कुमार फौज में तैनात है। निकिता रानी उनके गांव के ही दीपचंद के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में काफी समय से रह रही है। उसका पति दिसंबर 2021 में छुट्टी पर आया था और अपने काम से नारायणगढ़ जा रहा था। निकिता ने उसके पति से कार में लिफ्ट मांगी, जिसे उसके पति ने कार में बिठा लिया।

    यह महिला कार में ही रोने का नाटक करने लगी और बातों-बातों में उसके पति को झांसे में लिया। यह महिला उसके पति से रुपये लेने लगी, जबकि उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया। इसके बाद यह महिला नियमित रूप से रुपये मांगने लगी। वहीं, उसके पति को कॉल भी करने लगी। उसके पति से करीब तीन लाख रुपये की रकम ऐंठ ली।

    वीडियो कॉल करनी शुरू कर दी

    शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने उसके पति को फंसाने के लिए खेल रचा। निकिता ने उसके पति को वीडियो कॉल करनी शुरू कर दी। इसी दौरान मौका पाकर उसके पति को नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ फोटो भी खींच ली। निकिता ने उसके पति के साथ मांग में सिंदूर भरकर फोटो खींच ली। यह सारा काम आरोपितों ने मिलकर किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह सब उसके पति को फंसाने के लिए मिलकर किया।

    वीडियो और ऑडियो वायरल करने की धमकी दी

    आरोपितों ने उसके पति से तीन लाख रुपये की रकम तो ऐंठ ली, जबकि ऑडियो व वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे दी। यह महिला आरोपितों को लेकर उसके घर पर भी आती रही और उसके स्वजनों को धमकाया। इन सभी ने ऑडियो व वीडियो वायरल कर परिवार को समाज में बदनाम करने की धमकी दी। साथ ही धमकाया कि तीन लाख रुपये दें, नहीं तो उसके पति को झूठे केस में फंसाकर फौज की नौकरी से निकलवा देगी।

    जवान पर बनाया तलाक देने का दबाव

    शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका पति छुट्टी पर आया है और आरोपित डंडे बिंडे लेकर उनके घर पर आ गए। इन सभी ने उसके पति से तीन लाख रुपये की डिमांड की। रजनी ने बताया कि उसके पति पर दबाव बनाया गया कि वह अपनी पत्नी (रजनी) को तलाक देकर उससे (निकिता) से शादी कर ले। यदि तलाक नहीं दिया, तो ऑडियो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल दी जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner