Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: नूंह के नलहड़ शिव मंदिर में जलाभिषेक की घोषणा पर RDX से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 07:00 AM (IST)

    इंटरनेट मीडिया पर आरडीएस से उड़ाने की धमकी पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए के तहत केस दर्ज किया है। शांडिल्य ने कहा कि नूंह ब्रिज मंडल की धार्मिक यात्रा पर हमले को लेकर वो लगातार कट्टरपंथियों का विरोध कर रहे हैं। सावन के अंतिम सोमवार को अपने तख्त के साथियों सहित नूंह के नलहड़ शिव मंदिर में शिवलिंग पर शांतिपूर्ण तरीके से जलाभिषेक करेंगे।

    Hero Image
    नूंह शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की घोषणा पर आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी (file photo)

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने 28 अगस्त को नूंह में नलहड़ शिव मंदिर में जलाभिषेक करने का एलान विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से किया हुआ। यात्रा से तीन दिन पहले वीरेश शांडिल्य को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस दर्ज

    मामले की गंभीरता को देखते हुए शांडिल्य की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है। इंटरनेट मीडिया पर आरडीएस से उड़ाने की धमकी पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए के तहत केस दर्ज किया है। शांडिल्य ने कहा कि नूंह ब्रिज मंडल की धार्मिक यात्रा पर हमले को लेकर वो लगातार कट्टरपंथियों का विरोध कर रहे हैं।

    सावन के अंतिम सोमवार को अपने तख्त के साथियों सहित नूंह के नलहड़ शिव मंदिर में शिवलिंग पर शांतिपूर्ण तरीके से जलाभिषेक करेंगे। इसकी जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को मिलकर दे चुके हैं। लेकिन 3 दिन पूर्व आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी। उन्होंने कहा की नूंह को मिनी पाकिस्तान बनने नहीं देंगे। यात्रा की जानकारी डीजीपी, एडीजीपी सीआईडी, आई जी अंबाला सहित उच्च अधिकारियों को दे चुके हैं।