Haryana Police: एक ही थाने में अलग-अलग वर्दी में नजर आएंगे पुलिसकर्मी, एक हफ्ते के भीतर बदल जाएगी यूनिफॉर्म
हरियाणा पुलिस के जवानों की वर्दी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिला मुख्यालय थानों और चौकियों में तैनात कर्मचारियों की वर्दी में फेरबदल किया जा रहा है। अधिकारी और अन्य जवान अब खाकी वर्दी के रंग से नहीं बल्कि कैप के रंग से पहचाने जाएंगे। इस बदलाव के तहत जिलों में तैनात सभी निरीक्षक से सहायक उपनिरीक्षक तक के कर्मचारी नीले रंग की बैरट कैप नहीं पहनेंगे।
दीपक बहल, अंबाला। हरियाणा पुलिस के जवान अब अलग-अलग वर्दी में नजर आएंगे। जिला पुलिस कार्यालय ही नहीं, थानों व चौकियों में तैनात जवानों की वर्दी में फेरबदल किया जा रहा है। अधिकारी व अन्य जवान अब खाकी वर्दी के रंग से पहचाने जाते थे। अब इसमें बदलाव होगा।
कैप के रंग में होगा बदलाव
जिला मुख्यालय में तैनात कर्मचारियों की कैप के रंग में जहां बदलाव है, वहीं कुछ अन्य बदलाव भी किए गए हैं। रैंक के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। अब इसी को लेकर तैयारियां की जा रही हैं कि यह अधिकारी व कर्मचारी अब नई वर्दी के साथ जिला मुख्यालय, थानों व चौकियों में दिखाई देंगे।
खास बात यह है कि जिलों में तैनात सभी निरीक्षक से सहायक उपनिरीक्षक तक के कर्मचारी नीले रंग की बैरट कैप नहीं पहनेंगे। डीजीपी द्वारा जारी इन आदेशों की पालन एक सप्ताह के भीतर करनी होगी। डीजीपी ने यह आदेश 28 अक्टूबर को जारी किए हैं। नवंबर के शुरुआत में इन कर्मचारियों की वर्दी में बदलाव दिखाई देगा।
जिला मुख्यालय के कर्मी यह पहनेंगे वर्दी
जारी आदेशों के तहत जिला मुख्यालय पर तैनात कर्मचारियों की वर्दी को अलग रूप दिया गया है। इसके तहत इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, जो लोअर अथवा इंटर स्कूल पास हैं, उनको खाकी रंग की पी-कैप व खाकी रंग की सीटी डोर पहननी होगी।
इसी तरह हेड कांस्टेबल खाकी रंग की बेल्ट, कैप व खाकी रंग की सीटी डोरी पहनेंगे। इसके अलावा कार्यालय से ट्रांसफर के बाद यदि बतौर इनवेस्टिगेशन ऑफिसर (आइओ) तैनात होते हैं, तो वे काले रंग की बैरेट कैप अथवा खाकी रंग की पी-कैप व काले रंग की सीटी डोरी पहनेंगे।
जिला मुख्यालय पर तैनात क्लेरिकल स्टाफ व एनजीओ खाकी रंग की पी-कैप व खाकी रंग की सीटी डोरी तथा हैडकांस्टेबल खाकी रंग की बैरट कैप व खाकी रंग की सीटी डोर पहनेंगे।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में PM मोदी ने 26 हजार युवाओं को बांटे ज्वाइनिंग लेटर, CM नायब सैनी की तारीफों के बांधे पुलिंदे
थाना चौकियों में यह होगी वर्दी
थाना चौकियों में तैनात कर्मचारियों को भी उनके रैंक के आधार पर वर्दी में बदलाव किया गया है। इसके तहत इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक व हेड कांस्टेबल, जो लोअर अथवा इंटर स्कूल पास हैं, आइओ नहीं हैं, वे खाकी रंग की बैरट कैप/पी-कैप व खाकी रंग की सीटी डोर पहनेंगे। इसके अलावा उक्त कर्मी जो लोअर अथवा इंटर स्कूल पास नहीं हैं खाकी रंग की पी-कैप व बैरट कैप तथा खाकी रंग की सीटी डोरी पहनेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।