Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा के बुजुर्गों को मिलेगी 3000 रुपये मासिक पेंशन, मानसून सत्र में CM मनोहर लाल कर सकते हैं घोषणा

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 06:58 PM (IST)

    Haryana Old Age Pension हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन किसी राजनीतिक मुद्दे से कम नहीं है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पांच साल के भीतर 3100 रुपये पेंशन देने का वादा किया था जो पूरा होने के करीब है। भाजपा के सहयोगी दल ने पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की थी लेकिन तब उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था।

    Hero Image
    हरियाणा के बुजुर्गों को मिलेगी 3000 रुपये मासिक पेंशन

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। हरियाणा सरकार राज्य के वृद्ध लोगों को किसी भी समय बढ़ी हुई पेंशन का लाभ दे सकती है। प्रदेश में इस समय 2750 रुपये मासिक वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है, जिसे बढ़ाकर तीन हजार रुपये मासिक किया जाएगा। इसका संकेत मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही चुके हैं। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य के वृद्ध लोगों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन का लाभ देने की घोषणा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सरकार राज्य के बुजुर्गों को पहले ही बड़ी राहत दे चुकी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने बुढ़ापा पेंशन प्राप्त करने के लिए आय की सीमा में एक लाख रुपये की वृद्धि की है। पहले सरकार की ओर से सालाना दो लाख रुपये आय वाले बुजुर्गों को ही पेंशन का लाभ दिया जाता था, लेकिन अब लिमिट बढ़ाए जाने के बाद तीन लाख तक की सालाना आय वाले बुजुर्ग भी पेंशन के हकदार बन चुके हैं। सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

    हरियाणा में राजनीतिक मुद्दा है बुढ़ापा पेंशन

    प्रदेश के बुजुर्ग एक अप्रैल 2023 से 2750 रुपये मासिक पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन किसी राजनीतिक मुद्दे से कम नहीं है। भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में पांच साल के भीतर 3100 रुपये पेंशन देने का वादा किया था, जो पूरा होने के करीब है। भाजपा के सहयोगी दल ने पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की थी, लेकिन तब उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था। कांग्रेस ने भविष्य में छह हजार रुपये मासिक और इनेलो ने साढ़े सात हजार रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा साल 2024 में होने वाले चुनाव के लिए कर रखी है।

    भाजपा प्रवक्ता सुदेश कटारिया का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वही घोषणा करते हैं, जो पूरी हो सकती है और जिसके पूरा होने में किसी तरह की तकनीकी अथवा आर्थिक बाधा नहीं आए। इसलिए सब्जबाग दिखाने से बेहतर है कि लोगों के हित में धरातल पर काम किए जाने चाहिए।

    JJP ने किया था पांच हजार रुपये मासिक पेंशन का वादा

    बता दें कि भाजपा की सहयोगी पार्टी जजपा भी किसानों को साढ़े पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने का वादा कर रही है। सुदेश कटारिया ने कहा कि सरकार 2019 के चुनाव में किया वादा पूरा करने के करीब है। अगले वादे को लेकर भाजपा संगठन और सरकार मिलकर फैसला करेंगे और अपने चुनाव घोषणआ पत्र में उसका उल्लेख करेंगे।

    गरीब परिवारों का सहारा बुढ़ापा पेंशन हरियाणा में लाखों परिवार ऐसे हैं, जिनका गुजारा पेंशन की राशि से चलता है। सैकड़ों लोग ऐसे हैं, जो अपने पुत्र-पुत्रियों अथवा पुत्रवधुओं से अलग रहते हैं। ऐसे लोगों की आमदनी का दूसरा कोई रास्ता नहीं होता। पति-पत्नी को मासिक मिलाकर 5500 रुपये पेंशन मिल रही है, जो एक गरीब परिवार के लिए जीवन यापन में काफी सहयोग करती है।