Haryana Politics: कमान मिलने के बाद पहली बार अंबाला पहुंचे मोहल लाल बडौली, तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर किया बड़ा दावा
Haryana Politics बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली गुरुवार को पहली बार अंबाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने तीसरी बार सरकार बनाने का बड़ा दावा किया है। मोहन लाल ने कहा कि जनता के समर्थन से हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारे साथ जनता का साथ और प्यार है।

जागरण संवाददाता, अंबाला। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली गुरुवार को अंबाला पहुंचे। यहां पहुंचने पर परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल व जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने उनका स्वागत किया। पहली बार अंबाला पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे वो पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि तीसरी बार जनता जनार्दन के समर्थन से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनाएंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, भाजपा नेता चंद्रमोहन फौजी, गुरप्रीत शाना, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र सैनी मौजूद रहे।
बीजेपी की तैयारी तेज
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। लोगों से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने मोहन लाल बडौली को कमान सौंपी है। हरियाणा में 2014 से लगातार दस सालों से बीजेपी की सरकार है।
कांग्रेस ने जारी किया स्लोगन
इस बार कांग्रेस भी सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब' स्लोगन जारी किया है। इस बीच बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों को परेशान करने का काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।