Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: 281 करोड़ रुपये से स्मार्ट होंगे मीटर, उपभोक्ता खुद कर सकेंगे बिजली खपत प्रबंधन

    By Jagran News Edited By: Paras Pandey
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 05:00 AM (IST)

    बिजली निगम ने एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर जोकि स्मार्ट मीटर न केवल उपलब्ध करवाएंगे बल्कि इन्हें लगाएंगे भी और सर्कल स्तर पर मीटरिंग निगरानी केंद्र स्मार्ट मीटर के संचालन और उनकी मेंटेनेंस का काम भी करेंगे को हायर करने का टेंडर नोटिस 28 दिसंबर को जारी कर दिया है। यह टेंडर 19 जनवरी को विद्युत सदन सेक्टर-14 में ओपन किया जाएगा।

    Hero Image
    स्मार्ट मीटर लगाने का काम मुख्यालय स्तर से किया जा रहा है।

    उमेश भार्गव, अंबाला। शहर बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब जिले में भी जल्द ही सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए बिजली निगम ने अंबाला-पंचकूला सर्कल के लिए करीब 281 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत का प्रोजेक्ट तैयार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के तहत बिजली निगम ने एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर जोकि स्मार्ट मीटर न केवल उपलब्ध करवाएंगे बल्कि इन्हें लगाएंगे भी और सर्कल स्तर पर मीटरिंग निगरानी केंद्र, स्मार्ट मीटर के संचालन और उनकी मेंटेनेंस का काम भी करेंगे को हायर करने का टेंडर नोटिस 28 दिसंबर को जारी कर दिया है। यह टेंडर 19 जनवरी को विद्युत सदन सेक्टर-14 में ओपन किया जाएगा। 

    जिसके रेट सबसे कम होंगे ऐसे सफल बिड भरने वाले को वर्क अलाट कर दिया जाएगा। वर्क अलाट होने के 10 साल के भीतर अंबाला जिले के सभी करीब 3 लाख 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं के अलावा पंचकूला सर्कल में समस्त एरिया जिसमें बरवाला, मोरनी हिल, पिंजौर भी शामिल हैं में भी मीटर लगाए जाएंगे। हालांकि वर्तमान में पंचकूला शहर, करनाल शहर और पानीपत शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं या इनमें थोड़ा बहुत काम बचा है।

    पानीपत में कुछ एरिया में अभी भी काम चल रहा है। अगले चरण में अब समस्त अंबाला और समस्त पंचकूला जिसमें ग्रामीण एरिया भी शामिल है और जो पहले चरण में रह गए हैं उनमें स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। राहत की बात यह भी है कि बिजली निगम उपभोक्ताओं को यह स्मार्ट मीटर एकदम निशुल्क उपलब्ध करवाएगा।

    बता दें कि सबसे पहले मैकेनिकल मीटर जिन्हें काले मीटर कहा जाता था लगाए गए थे फिर इलेक्ट्रानिक्स मीटर बदले गए और उसके बाद बिजली निगम ने डिजिटल मीटर लगाए थे। इसी कड़ी में अब स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

    क्या मिलेगा उपभोक्ताओं को फायदा- स्मार्ट मीटर मोबाइल फोन के जरिए आपरेट होंगे

    मोबाइल के जरिए ही उपभोक्ता मीटर की मानिटरिंग कर सकेंगे। ये मीटर देखने में सामान्य होंगे लेकर यदि कोई उपभोक्ता चाहेगा तो प्री-पेड भी इसे करवा सकेगा यानी जितने रुपये का रिचार्ज करवाएंगे उतनी ही बिजली मिलेगी। रिचार्ज खत्म होते ही बिजली सप्लाई बंद हो जाएंगी।

    यदि उपभोक्ता प्री-पेड प्लान का लाभ नहीं लेना चाहता तो सामान्य मीटर की तरह बिजली बिल उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर आता रहेगा और उसे उपभोक्ता वर्तमान की तरह भरकर बिजली आपूर्ति ले सकेंगे। हर मीटर का कंट्रोल बिजली निगमों के पास रहेगा और मीटरों के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा ये मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं की मीटर खराब होने या अधिक स्पीड से चलने जैसी शिकायतें भी न के बराबर रह जाएंगी।

    यह भी मिलेंगे लाभ

    अपनी मर्जी के हिसाब से बिजली का उपयोग कर सकेंगे। स्मार्ट मीटर लगते ही मीटर रीडिंग लेने का सिस्टम खत्म होगा। उपभोक्ताओं को बिजली के खर्च की तुरंत जानकारी मिलती रहेगी।- प्री-पेड सुविधा लेने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल रिचार्ज की तरह बिजली का रिचार्ज मिल सकेगा।

    बिजली के अनावश्यक खर्च पर रोक लगेगी अपने मोबाइल फोन से भी मीटर की मानिटरिंग कर सकेंगे।- मीटर की क्षमता से ज्यादा लोड का उपयोग होता है तो उसकी भी जानकारी मिलेगी।- बिजली बंद हुई तो मोबाइल फोन पर उपभोक्ता को पता चल जाएगा। शिकायतों का समाधान जल्द होगा।- उपभोक्ता द्वारा हर घंटे कितनी बिजली उपयोग की जा रही है, यह जानकारी भी होगी। अपने टैरिफ प्लान के हिसाब से उपभोक्ता खपत-कम ज्यादा कर सकेंगे।

    करनाल, पंचकूला और पानीपत हैडक्वार्टर स्तर पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरी हो चुका है। अब पूरे हरियाणा में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। स्मार्ट मीटर के फायदे बहुत हैं। नाम के अनुसार यह मीटर स्मार्ट हैं। इसमें एक तो रीडिंग लेने वाला सिस्टम खत्म हो जाएगा।

    सारा डाटा सिस्टम पर होगा और खुद उपभोक्ता भी उसे देख भी सकेगा और सप्लाई व जरूरत के अनुसार खपत कम ज्यादा कर सकेगा। प्री-पेड सुविधा का यदि कोई उपभोक्ता लाभ उठाता है तो उसे पांच प्रतिशत की टैरिफ प्लान पर छूट भी दी जाएगी। इसमें मीटर तेज-कम गति से चलने वाले झंझट भी खत्म हो जाएंगे।  

    comedy show banner
    comedy show banner