Move to Jagran APP

Haryana News: अंबाला के गांव खतौली पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज, विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ

विज ने कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नहीं हुआ है दूसरा विकासशील देश जैसे हमारा भारत देश है जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं ऐसे 37 देश हैं। हमें देश को विकसित राष्ट्र बनाना है।

By Deepak BehalEdited By: Nidhi VinodiyaPublished: Thu, 30 Nov 2023 09:28 PM (IST)Updated: Thu, 30 Nov 2023 09:28 PM (IST)
अंबाला के गांव खतौली पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज, फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहली बार देश का ऐसा कोई प्रधानमंत्री है, जिसने भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने उम्मीद करते हुए कहा कि वर्ष 2047 में जब देश को आजाद हुए 100 वर्ष हो जाएंगे तो भारत देश भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होगा।

loksabha election banner

इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा वे वीरवार को अंबाला के गांव खतौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, डीसी डॉ. शालीन, एसपी जशनदीप सिंह रंधावा, एडीसी अपराजिता, केंद्र सरकार से सचिव जितेंद्र अहलावत भी मौजूद रहे। गृह मंत्री ने अंबाला के गांव बरनाला में भी संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की।

37 विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होना है

विज ने कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नहीं हुआ है, दूसरा विकासशील देश जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिये संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है।

यात्रा का उद्देश्य लोगों को योजनाओं का लाभ देना है

यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति इन योजनाओं से संबंध रखता है, उन्हें योजना का लाभ यदि किसी कारणवश नहीं मिला है, तो उनका मौके पर ही फॉर्म भर कर उन्हें योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करवाना है। उन्होंने कहा कि आज इस यात्रा की शुरुआत अंबाला के गांव खतौली से हुई है और यह यात्रा जिला अंबाला के प्रत्येक गांव व वार्डों में जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाएगी। हरियाणा के 6200 गांवों में यह यात्रा आयोजित की जाएगी।

रिकॉर्ड तोड़ हुए हैं विकास कार्य

विज ने कहा कि आपके गांव में भी जो समस्याएं या विकास रूपी कार्य मेरे संज्ञान में लाए गये, मैंने उन्हें करवाने का काम किया है। चाहे उन कार्यों में सडक़ों का निर्माण हो, धर्मशालाओं का निर्माण हो, बिजली, पानी का कार्य हो या अन्य कोई विकास कार्य हो। उन्होंने कहा मैं दावे से कहता हूं कि हमारी सरकार में गांवों में इतने विकास कार्य हुए हैं, जितने पहले की सरकारों में कभी नहीं हुए।

3 लाख वार्षिक आय का व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है

विज ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को भी मिल रहा है, चाहे उसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग भत्ता, विधवा पेंशन या अन्य किसी प्रकार की पेंशन योजना शामिल हो। आयुष्मान योजना के तहत जिस व्यक्ति की आय 1.80 लाख से कम है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया गया है। इसका अब दायरा बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया गया है। जिस व्यक्ति की वार्षिक आय तीन लाख रुपये है, वह 1500 रुपये की राशि जमा करवाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है।

स्टॉलों का अवलोकन किया

विज ने इस मौके पर 20 विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से सरकार की योजनाओं की दी जा रही जानकारी का भी अवलोकन किया और निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति योजना का लाभ लेने से किसी कारणवश वंचित रह गया है, उसका मार्गदर्शन करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाएं। इस मौके पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया। 

इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, सीईओ जिला परिषद महावीर प्रसाद, मंडल प्रधान राजीव डिंपल, मंडल प्रधान बिजेंद्र चौहान, मंडल प्रधान किरणपाल चौहान, राम बाबू यादव, सरपंच खतौली कमलजीत कौर, सरपंच बरनाला कमलप्रीत सिंह, रवि चौधरी, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीआइपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह, डा. हितार्थ, डा. सुखप्रीत, रोशन लाल बरनाला, जिला सैनिक बोर्ड से सचिव कर्नल श्योराण आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.