Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana News: पंचकूला में बनेगा फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गुजरात का कैंपस, 50 एकड़ भूमि की तलाश शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 21 Jul 2023 12:19 AM (IST)

    नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस अब पंचकूला में शुरू होगा। इसके लिए भूमि की तलाश के लिए विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. ज्ञानचंद गुप्ता ने वीरवार को पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके लिए 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि नया भवन बनने तक किसी भी बिल्डिंग में कक्षाएं शुरू की जा सकती है।

    Hero Image
    Haryana News: पंचकूला में बनेगा फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गुजरात का कैंपस, 50 एकड़ भूमि की तलाश शुरू

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। पंचकूला में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस शुरू होगा। कैंपस के लिए भूमि की तलाश के लिए विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. ज्ञानचंद गुप्ता ने वीरवार को पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद, पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे। गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि गुजरात के गांधी नगर स्थित नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस पंचकूला में स्थापित करने के लिए वे केंद्रीय गृह मंत्रालय और यूनिवर्सिटी के कुलपति से लगातार संपर्क में हैं। यूनिवर्सिटी का नया कैंपस पंचकूला में स्थापित होगा।

    50 एकड़ भूमी की होगी जरूरत

    इसके लिए 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि नया भवन बनने तक किसी भी बिल्डिंग में कक्षाएं शुरू की जा सकती है। अस्थायी रूप से कक्षाएं शुरू करने के लिए 50 हजार वर्ग फुट क्षेत्र की आवश्यकता होगी।

    टीम की गई गठित

    इसके लिए भवन की तलाश के लिए जिला उपायुक्त के नेतृत्व में एक टीम भी गठित की गई है। इस टीम में गृह विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी, पंचकूला डीसीपी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त शामिल रहेंगे। इसके लिए सेक्टर 26 स्थित पॉलिटेक्निक, निफ्ट, एग्रो माल, साकेत अस्पताल और विभिन्न सामुदायिक केंद्रों पर विचार किया गया।

    बड़े स्तर के संस्थान स्थापित हुए हैं

    बिल्डिंग और भूमि को चिन्हित करने के लिए नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की फैकल्टी टीम जल्द ही पंचकूला का दौरा करेगी। गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि तीन माह के भीतर कक्षाएं शुरू की जा सकती है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गत नौ वर्षों में पंचकूला में बड़े स्तर के संस्थान स्थापित हुए हैं। इनसे पंचकूला को नई पहचान मिली है।

    युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे

    उन्होंने कहा कि शहर में रोड और मूलभूत ढांचा भी तेजी से विकसित हुआ है, जिस कारण से यहां बड़े संस्थान स्थापित करने के लिए अनुकूल माहौल बन सका है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस शुरू होने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे, जिसका लाभ पंचकूला के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को मिलेगा।