हरियाणा की 381 ITI में होंगे 33 हजार 81 एडमिशन, कल से ऑन द स्पॉट दाखिले शुरू; बिना देरी किए अभी करें अप्लाई
आइटीआई में चल रहे मिशन एडमिशन की कड़ी में 25 जून से चार अगस्त तक चली चार काउंसलिंग के दौरान 381 राजकीय आई अराजकीय आइटीआई में 33 हजार 081 सीटों पर ही दाखिले हो सकेंगे।अब प्रदेशभर की सभी आइटीआई में बुधवार से ऑन दा स्पॉट दाखिला शुरू किया जाएगा। यह प्रक्रिया 26 अगस्त तक चलेगी। इसमें रोजाना मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी
अंबाला, जागरण संवाददाता। आइटीआई में चल रहे मिशन एडमिशन की कड़ी में 25 जून से चार अगस्त तक चली चार काउंसलिंग के दौरान 381 राजकीय आई अराजकीय आइटीआई में 33 हजार 081 सीटों पर ही दाखिले हो सकेंगे। सरकारी आइटीआई की बात करें तो कुल 166 राजकीय आइटीआई हैं। इनमें अभी तक 31 हजार 626 सीटों पर दाखिले हो सके जबकि 215 प्राइवेट आइटीआई में मात्र 1455 दाखिले ही इन चार काउंसलिंग में हो सके हैं।
68 हजार 354 आवेदकों के फॉर्म हुए सही
प्रदेश की बहुत सी प्राइवेट आइटीआई में तो अभी तक खाता भी नहीं खुल सका है। प्रदेशभर की सभी आइटीआई में दाखिले के लिए कुल 68 हजार 354 आवेदकों के फॉर्म सही पाए गए थे। इनमें से 35 हजार 167 ने अपने दस्तावेज वेरिफाई करवाए थे, लेकिन इसके बावजूद 2086 विद्यार्थियों ने दाखिला नहीं लिया। बता दें कि प्रदेशभर की सभी आइटीआई में कुल 76 विभिन्न ट्रेड और इनमें 99 हजार 148 सीटें स्वीकृत हैं।
सभी आइटीआई में ऑन दा स्पॉट दाखिले होंगे शुरू
यानी अभी भी 66 हजार 67 सीटें सभी आइटीआई में रिक्त हैं। कुल मिलाकर करीब एक तिहाई सीटों पर ही दाखिला पिछले करीब डेढ़ माह में हो सका। लिहाजा अब प्रदेशभर की सभी आइटीआई में बुधवार से ऑन दा स्पॉट दाखिला शुरू किया जाएगा। यह प्रक्रिया 26 अगस्त तक चलेगी। इसमें रोजाना मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और जो भी अपने दस्तावेज वेरिफाई करवाएंगे उन्हें मौके पर ही दाखिला दे दिया जाएगा।
पुराने और नए छात्र दोनों कर सकेंगे आवेदन
25 अगस्त को आखिरी ऑन दा स्पाट मेरिट जारी की जाएगी। इस दौरान तक जो अपने दस्तावेज वेरिफाई करवाएंगे वह 26 अगस्त तक फीस जमा करवा सकेंगे। 9-26 तक दाखिला प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पुराने पंजीकृत छात्रों के अलावा नए छात्र भी आवेदन कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।