Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भूपेंद्र हुड्डा जैसा होगा बंगाल की CM का हाल', अनिल विज का ममता बनर्जी पर करारा तंज

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:03 PM (IST)

    हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसा होगा। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने भी अपने शासनकाल में उन्हें विधानसभा से बाहर फिंकवाया था। विज ने कहा कि ममता बनर्जी भाजपा विधायकों को तानाशाही रवैये से बाहर फिंकवा रही हैं जो लोकतंत्र के खिलाफ है।

    Hero Image
    अनिल विज ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसा होगा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अम्बाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि 'पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाल भी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की तरह होने वाला है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी मुझे (अनिल विज) अपने शासनकाल में विधानसभा से बाहर कई बार उठाकर फिंकवाया था तो ऐसे ही अब ममता बनर्जी भाजपा के विधायकों को अपनी तानाशाही रवैये के कारण उठाकर कर बाहर फिंकवा रही है। जबकि ये प्रजातंत्र के खिलाफ है। विज ने कहा कि ‘ऐसे तानाशाही रवैये के चलते आज भूपेन्द्र सिंह हड्डा खुडे लाईन लगे हुए है और यही हाल ममता बनर्जी का होने वाला है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकता में विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा के विधायकों को मार्शलों द्वारा घसीटकर बाहर निकाले जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था में शासन प्रणाली को अंगीकार किया गया है, लेकिन देश में कुछ राजनीतिक दलों में प्रजातंत्र नहीं हैं और न हीं वे दल प्रजातंत्र को बर्दाश्त करते हैं।

    जबकि चुने हुए विधायकों को विधानसभा में अपनी बात रखने का अधिकार है परंतु तानाशाही प्रवृति के लोग इसको बर्दाश्त नहीं रख सकते हैं और ऐसे विधायकों की बात को सुनना नहीं चाहते हैं।

    श्री विज ने कहा कि ऐसे ही, ममता बनर्जी ने भाजपा के विधायकों को मार्शलों के द्वारा विधानसभा से बाहर फिंकवाया हैं जोकि प्रजातंत्र के विरूद्ध है। उसी प्रकार, जब भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री होते थे, तब मुझे भी कई बार विधानसभा से बाहर उठाकर फिंकवाया हैं और आज हुड्डा का हाल देख लो आज खुडे लाईन लगे हुए है और यही हाल ममता बनर्जी का होने वाला है।

    comedy show banner
    comedy show banner